जेल ब्रेक व लम्बे समय से फरार 03 स्थायी वारण्टी गिरफ्तार थाना बीजापुर स्टॉफ एवं डीआरजी की कार्यवाही
HNS24 NEWS January 10, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : दिनांक 08.01.2019 को थाना बीजापुर से थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर बारीक के दिशा निर्देशन पर उप निरीक्षक पीयूष कटियार के हमराह थाना स्टॉफ एवं डीआरजी का बल मुखबीर के सूचना के आधार पर लम्बे समय से नक्सली अपराधो में फरार नक्सली स्थायी वारण्टी को ग्राम गुड्डीपाल, चिन्नाकवाली, कान्दुलनार में दबिश देकर 01. कुड़ियम सम्पत पिता कुड़ियम वंगा उम्र 30 वर्ष साकिन चिन्नाकवाली थाना मोदकपाल, 02. फुलसे भीमा पिता बुच्चा उम्र 38 वर्ष साकिन गुड्डीपाल थाना बीजापुर, 03. जब्बे पेन्टा पिता चन्द्रम उम्र 43 वर्ष साकिन कान्दुलनार थाना मोदकपाल को सकुनत से पकड़ा गया।
उक्त पकड़े गये आरोपी 01. कुड़ियम सम्पत का जेल ब्रेक प्रकरण क्रमांक 323/2007 अपराध क्रमांक 70/07 धारा 307,34 भादवि, जेल ब्रेक प्रकरण क्रमांक 59/08 अपराध क्रमांक 141/07 धारा 147,148,149,307,395,224,294,323,128,129,130 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट में 02. फुलसे भीमा का प्रकरण क्रमांक 637/93 अपराध क्रमांक 24/92 धारा 395 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट में, 03. जब्बे पेन्टा का प्रकरण क्रमांक 637/93 अपराध क्रमांक 24/92 धारा 395 भादवि. 25,27 आर्म्स एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा जारी स्थायी वारण्ट होने से थाना बीजापुर में विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.01.2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय