November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर, चित्रा पटेल : छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के जनपद पंचायत अध्यक्ष पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने कुछ दिन पहले राजीव भवन पहुंचे हुए थे,लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते पंचायत मंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी।

छ ग के जिला गरियाबंद, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा, दुर्ग आदि के जनपद पंचायत अध्यक्षों ने कहा था कि पंचायती राज्य अधिनियम के तहत चुनाव हुई है। पंचायतों में उसमें नगर पंचायत और नगर निगम को वित्तीय पावर अध्यक्षता को संयुक्त हस्ताक्षर के रूप में दिया गया है।

जनपद अध्यक्षों की मुख्य मांग
जनपद अध्यक्षों ने कहा ने कि उनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ राज्य में भी जनपद अध्यक्षों को सीईओ के साथ संयुक्त हस्ताक्षर की पावर दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह बात घोषणापत्र में है जिसकी अभी तक सरकार के द्वारा लागू नहीं की गई है। इस दौरान पुष्पा साहू,सुचित्रा साहू ,सरस्वती महेश रात्रे उपस्थित थे।

उक्त मांगों के संबंध में पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा

इस पर पंचायत मंत्री टी एस सहदेव ने कहा है कि अभी कोरोना के संक्रमण काल चल रहा है इसलिए जनपद अध्यक्षों से मिलना ठीक नहीं है, मैने इस संबंध में जिला एवं जनपद अध्यक्षों से बात की है, जिस पर उन्हें आश्वासन भी दिया गया है। मंत्री टी एस सिंहदेव ने यह भी कहा कि वित्त विभाग की इस पर शायद सहमति लगती है वहां से अनापत्ति लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी, अभी कोरोना संक्रमण काल है इसलिए इसमें विलंब हो रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT