November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत अपने प्रभार जिले बालोद के जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करेंगे। वे आज शाम बालोद के लिये रवाना होंगे और सुबह 9:00 बजे न्यू पुलिस लाईन, सिवनी, बालोद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पूरा देश आज़ादी की 73वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। कोरोना संकट के कारण ध्वजारोहण कार्यक्रम सादे समारोह में किया जाएगा। मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस अवसर पर ज़रूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य़ अतिथि मंत्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश पढ़ेंगे और स्वयं कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। उनके उद्बोधन के पश्चात कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना की रोकथाम के लिये विभिन्न कोरोना वारियर्स ने सजगता और कर्मठता के साथ अपना योगदान दिया है। प्रमुख रूप चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य अस्पताल स्टाफ, पुलिस अधिकारी व कर्मी, सफाई कर्मी ने कोरोना योद्धा के रूप में अपना योगदान दिया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों ने भी लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्रियों का आपूर्ति, सुपोषण योजना के तहत खाद्य सामग्री वितरण में उल्लेखनीय योगदान दिया था। खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इन कोरोना वारियर्स की मुक्तकंठ से सराहना की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT