November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

जशपुर : जशपुर जिले के बगीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि चौकी पंडरा पाठ थाना बगीचा पुलिस को सूचना मिला की ग्राम सूलेशा में कपिल देव यादव के कुआ में नवविवाहित मृतिका भगवती यादव का शव मिलने से मौके पर जाकर पंडरा पाठ पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर सूचना तस्दीक किया गया, जो कि प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का होने प्रतीत होने पर व नवविवाहिता होने से कार्यपालिक दंडाधिकारी बगीचा से शव पंचनामा कार्यवाही कराया गया एवम् वीडियो ग्राफी कर डाक्टरों के टीम के द्वारा पीएम कराया गया पीएम रिपोर्ट में नवविवाहित मृतिका की मृत्यु हत्या करने होना पाए जाने से संदेही पति चिंतामणि यादव के विरुद्ध
अपराध क्रमांक 97/20 धारा 302 ,201 आईपीसी कायम के थाना बगीचा के द्वारा विवेचना कार्यवाही शुरू किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, दिनांक 9/8/20 को नवविवाहिता मृतिका भगवती यादव के शव सुलेषा के कपिल देव के कुआ में मिलने पर चौकी प्रभारी पंडरा पाठ और कार्यपालिक दंडाधिकारी बगीचा के द्वारा प्राथमिक जांच मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त किया गया जो पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना पाया गया जिस पर थाना बगीचा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवम् विवेचना के दौरान जिसमें चिंतामणि के घर में मृतिका के साथ डंडा राड से मारपीट करने से मृतिका के शरीर से निकला खून और हाथ का टूटा चूड़ी मिला जिस पर संदेह होने से मृतिका के पति चिंतामणि यादव से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को मृतिका भगवती यादव से साथ मोबाइल पर ज्यादा बातचीत करने की बात पर लड़ाई हुआ जिस पर चिंतामणि यादव अपनी पत्नी के साथ मार पीठ किया व धक्का मार दिया जिससे मृतिका आलमारी के कुण्डी से टकराने से चोट आया व आलमारी के पास खून निकला था जिस पर मृतिका पुलिस चौकी तरफ रिपोर्ट कराने जा रही थी तो पीछे से चिंतामणि उसका पिता श्रीराम ओर मा बचिया यादव मृतिका के पीछे पीछे जाकर वापस ला रहे थे जिस पर वापस नहीं जाने से व पुलिस ने रिपोर्ट की धमकी देने से डंडा व लोहा के राड़ से मार पीठ कर कपिल यादव के कुआ के पास ले गए मृतिका के मुंह व नाक को गमछा से दबा दिए जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए कुआ में डाल दिए एवम् घर में गिरे खून को मिट्टी से खुरप कर हटने का प्रयास किए थे परन्तु कुछ जगह के खून के धब्बे नहीं हटे थे। तीनो आरोपियों को गवाहों के समक्ष पूछताछ कर अपराध सबुत जप्त किया गया और आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबुत पाए जाने से 12/08/20को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किय गया
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक जशपुर बालाजी राव (भा.पु.से.) , एस0डी0ओ0पी0 कुनकुरी  मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर मामले के प्रकरण को थाना प्रभारी बगीचा भास्कर शर्मा, चौकी प्रभारी पंडरा पाठ  जग साय पैकरा, ए एस आई अलंगो दास, आर राजकुमार मनहर की अहम भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT