December 3, 2024
  • 6:56 pm प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों में गए कांग्रेस के नेता पहुंचे,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खरोरा-माठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव महासमुंद पिथौरा गये
  • 6:50 pm मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराएं: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह
  • 6:49 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम
  • 6:47 pm मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य के दिव्यांगजनों के हितसंरक्षण के लिए अनेक योजनाएं हो रही संचालित: मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े
  • 6:10 pm विकसित राष्ट्र बनाने में दिव्यांगजन निभा रहे अहम भूमिका: मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर : पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी के साथ अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अवस्थी ने लंबित प्रकरणों को 15 दिनों के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है। पुलिस के लगातार सक्रिय रहने से ही अपराधियों में भय रहता है।
डीजीपी ने कहा कि सभी एसपी थानों का स्वयं निरीक्षण करें। प्रत्येक थाने में जाकर केस डायरी देखें और अपराधों की समीक्षा करें। थानों के नियमित निरीक्षण से ही कार्यशैली में सुधार होगा। जो भी थाना प्रभारी अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं उन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने सभी आईजी और एसपी को जिलों में घटित अपराधों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए। डीजीपी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराधों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे प्रकरणों की शीघ्रता से जांच करें। जांच में देरी और कार्यवाही नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस के विरूद्ध शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। डीजीपी ने अनुकंपा नियुक्ति देने में अनावश्यक देरी ना करने और पुलिसकर्मियों को यथासंभव साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  हिमांशु गुप्ता, आईजी रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा , डीआईजी एचसी द्विवेदी, एआईजी  राजेश अग्रवाल, एआईजी भावना गुप्ता उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT