November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश इकाई को मृतप्राय और गुटबाजी के भयावह संक्रमण से ग्रसित बताया है उन्होंने कहा कि लगातार 15 सालों के सत्ता सुख भोगने और अरबों खरबों रुपया कमीशन वसूली करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के बचे खुचे नेता आपस में शीर्ष पद पाने के लिये टकरा रहे हैं जिसके की कारण उन्हें गुटबाजी का भयावह संक्रमण हो चुका है वही भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और लगातार उपेक्षा के कारण वह मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं जिसका की प्रत्यक्ष प्रमाण सोशल मीडिया और प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है कि भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता और कार्यकर्ता अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह उनके पूर्व मंत्री मंडल के सदस्य और पूर्व मंडल आयोग के अध्यक्षों को किसी भी शीर्ष पद पर बैठे नहीं देखना चाह रहे हैं कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन नेताओ कारण ही प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया अब वह पुनः भाजपा के संगठन में शीर्ष पदों पर कब्जा करना चाह रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि मैं खुद एक कांग्रेस विचारधारा का कार्यकर्ता हूं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हताशा निराशा को समझ सकता हूं जबकि वह अन्य विचारधारा से भाजपा में आये लोगो की जय जयकार है और लगातार चाहे केंद्र भाजपा हो या प्रदेश भाजपा में मूल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करके अन्य दलों से प्रशासनिक सेवा से आने वाले नेता और व्यक्तियों के लिए पलक पावडे बिछा देते हैं,और रेड कारपेट बिछा कर उसमें उन्हें चलवाकर भाजपा ज्वाइन करते है और उन्हें तत्काल लोकसभा,राज्यसभा,विधानसभा और पार्षद के टिकट से नवाजा जाता है जबकि मूल भाजपा कार्यकर्ता जिंदगी भर केवल पार्टी संगठन में काम करता है पार्टी कार्यालय में दरी बिछाने का काम करते हैं प्रदेश भाजपा में भी यही स्थिति है भाजपा के सूत्रों से पता चला है कि रमन सिंह का धड़ा भाजयुमो में कब्जा जमाने के लिए भ्रष्टाचार से संक्रमित पूर्व कलेक्टर को अध्यक्ष बनाने की लॉबिंग कर रहे हैं जिससे कि भाजयुमो के अन्य युवा नेता बेहद खफा नाराज हैं और खुलकर विरोध नहीं कर पाने के कारण वक़्त कुंठित एवं मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि एक और जहां राष्ट्र और प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनका मंत्रिमंडल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और उनका पूरा संगठन कोरोना कोविड-19 महामारी से लोगों की सुरक्षा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा में चाउर चोर बाबा और उनके चालीस कमीशन खोर संगठन के।शीर्ष पद में कब्जा जमाने मे समय बीता रहे है जिसके कारण भाजपा विपक्ष की भूमिका तक अदा नहीं कर पा रही हैं।आपसी गुटबाजी से संक्रमित भाजपा जनहित के मुद्दे नहीं उठा पा रही है उनके इक्का-दुक्का नेता ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर करने को ही विपक्ष की भूमिका समझ रहे हैं और भाजपा के युवा नेता लगातार अपनी उपेक्षा से कुंठित,चिंतित और मानसिक अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT