November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ : रायपुर थाना देवेन्द्र नगर स्थित व्यवसायिक सहकारी बैंक के यस बैंक स्थित दो खातों को हैकरों ने हैक कर किया था 02 करोड 47 लाख रूपये की ठगी।खातों को हैक करके 02 करोड 47 लाख रूपये की राशि अलग – अलग बैंकों के 26 खातों में एन ई एफ टी और आर टी जी एस के माध्यम से किया गया था ट्रांसफर।


दिनांक 07 और 08 नवम्बर को बैंक हाॅलिडे होने का उठाया था फायदा।
दिनांक 08 नवम्बर को बैंक कर्मचारी द्वारा क्लियरिंग के लिये बैंक जाने पर मिली खातों से हैकिंग के जरिये राशि हस्तांतरित होने की जानकारी।
रायपुर पुलिस द्वारा ठगी की राशि में से 02 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि बैंकों में होल्ड कराकर कराया गया था व्यवसायिक बैंक को रिफण्ड।
आरोपियांे की गिरफ्तारी हेतु टीम की गई थी अलग – अलग राज्यों में रवाना।
गिरफ्तार आरोपी लल्लन सिंह के खाते में हुये थे रूपये हस्तांतरित।
गिरफ्तार आरोपी लल्लन सिंह ने 01 लाख 10 हजार रूपये कर लिये थे एटीएम के माध्यम से विड्राल।
आरोपी से 20 नग एटीएम कार्ड एवं 20 नग चेक बुक तथा 10 सिम कार्ड किये गये है बरामद।
आरोपी लल्लन सिंह 20 प्रतिशत कमीशन में करता है खाते उपलब्ध कराने का काम।
आरोपी लल्लन सिंह से प्राप्त जानकारी के आधार पर खाते लेने वाले आरोपी की, की जा रही है टीम द्वारा तलाश।
खाते लेने वाले मुख्य आरोपी की देश से बाहर होने की प्राप्त हुई है सूचना जिस संबंध में की जा रही है जानकारी एकत्रित।
आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में धारा 419, 420 भादवि. एवं आई टी एक्ट की धारा 66 के तहत् मामला पंजीबद्ध।
विवरण:- प्रार्थी महेश कुमार राठी ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर व्यवसायिक सहकारी बैंक में पदस्थ है। उक्त बैंक शाॅप क्रमांक 115 महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट पंडरी में संचालित है। इस बैंक का चालू खाता यस बैंक के सिविल लाईन में संचालित है, जिसका खाता क्रमांक 00478770000012 एवं 004787700000043 है। दिनांक 06.11.18 को बैंक कार्यालयीन समय के पश्चात दोनों खातों में कुल जमा राशि 440.53 लाख शेष थी। दिनांक 07.11.18 एवं 08.11.18 को बैंक में अवकाश था परंतु क्लियरिंग व्यवस्था चालू थी दिनांक 08.11.18 को सुबह क्लियरिंग कार्य हेतु बैंक खोलने पर यस बैंक के खातों का बैलेंस मिलान करने पर राशि 2.47 करोड़ कम पायी गई जो कि अलग – अलग बैंकों के विभिन्न खातों में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल 26 खातों में ट्रांसफर किया गया। नेट बैकिंग के परिचालन में यूजर आई डी एवं लेखापाल के अभिरक्षा में रहता है, परंतु इसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से उपयोग कर कुल राशि 2.47 करोड़ का ट्रांसफर आर टी जी एस एवं एन ई एफ टी के माध्यम से गलत तरीके से किया गया है तथा शेष राशि 1.72 करोड़ यूनियन बैंक के बैंक खाते में प्रार्थी द्वारा ट्रांसफर की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 214/18 धारा 419, 420 भादवि. एवं आई टी एक्ट के तहत् अपराध कायम किया गया है।
जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्राईम ब्रांच एवं सायबर सेल की टीम को संबंधित बैंकों से जानकारी प्राप्त कर त्वरित कार्यवही करने हेतु निर्देशित किया गया। सर्वप्रथम हस्तांतरित हुये खाते में उपलब्ध राशि को होल्ड कराने निर्देशित किया गया किंतु दिनांक 08.11.18 को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से सभी बैंक बंद थे जिस पर 05 अलग – अलग टीमें बनाकर संबंधित बैंक के कर्मचारियों से संपर्क कर टीम को बैंक खुलवाने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा संबंधित बैंकों के कर्मचारियों से संपर्क कर बैंक की शाखायें खुलवाकर खातों में उपलब्ध राशि को होल्ड कराया गया साथ ही खातों से जिन अन्य खातों में राशि हस्तांतरित हो रही थी उसकी जानकारी प्राप्त करके उसे भी होल्ड कराया गया। चूंकि एक बैंक से दूसरे बैंक में हस्तांतरित होने वाली राशि की जानकारी प्राप्त होने में लगने वाले समय को कम करने के लिये सभी बैंकों के एक – एक प्रतिनिधि को क्राईम ब्रांच में बैठाकर फोन के माध्यम से तुरंत जानकारी प्राप्त करने उन्हें निर्देशित किया गया। टीम द्वारा ठगी हुई राशि में से 02 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि अलग – अलग बैंक खातों में होल्ड़ कराने में सफलता प्राप्त की गई। अब तक की हुई हैकिंग की घटनाओं में से यह सबसे बड़ी राशि की रिकव्हरी करने में रायपुर पुलिस को सफलता मिली है, ठगी हुई राशि में से लगभग 90 प्रतिशत राशि पुलिस टीम द्वारा होल्ड करा लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम दिल्ली रवाना किया गया था, टीम द्वारा खातों में उपलब्ध पते एवं जिन एटीएम से पैसे निकाले गये थे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों पर रेड कार्यवाही करते हुये आरोपी लल्लन सिंह को गिरफ्तार करने मंे सफलता प्राप्त की गई है। आरोपी लल्लन सिंह खाते में हस्तांतरित राशि मंे से 1,10,000/- रूपये की राशि एटीएम के माध्यम से निकाल लिया था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 20 प्रतिशत कमीशन में खाते उपलब्ध कराने का काम करता है, उसके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर खाते लेने वाले व्यक्ति की टीम द्वारा तलाश की जा रही है। खाते लेने वाला व्यक्ति के देश से बाहर होने की सूचना प्राप्त हुई है, जिस संबंध में पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संबंध मंे जानकारी एकत्रित की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा अन्य 02 संदग्धि खाता धारकों से दिल्ली में पूछताछ किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी – लल्लन सिंह पिता राम प्रदेश राय उम्र 49 साल निवासी दिल्ली।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT