November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के जोनो की नगर निवेष, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार एवं नगर निगम प्रषासन के निर्देषानुसार जोन स्तर पर जोन कमिष्नर के नेतृत्व में जोन के बाजारों में निर्धारित समय 10 बजे बंद न करके बिना अनुमति खुली रखने एवं लाॅकडाउन नियम तोडने वाले दुकानदारों पर उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की।
निगम जोन 5 की टीम ने जोन के बाजार में लाॅकडाउन नियम तोडने पर 8 दुकानदारों से उन्हें चेतावनी देकर 7700 रू. जुर्माना वसूला, जोन 6 की टीम ने लाॅकडाउन नियम तोडने पर कामिक रेस्टोरेंट पचपेडी नाका चैक के संचालक दुकानदार से 3000 रू., तरूण बाजार नहर रोड में राज किराना स्टोर्स नामक दुकान के संचालक से 2000 रू., साहू किराना स्टोर्स संतोषी नगर के संचालक से 2000 रू. के जुर्माने सहित आज कुल 5 दुकानों के संचालकों से लाॅकडाउन नियम तोडने पर 10000 रू. जुर्माना वसूला। जोन 6 की टीम ने मास्क नहीं पहनने वाले 6 लोगो से 800 रू. जुर्माना वसूला।
इसी प्रकार निगम जोन 4 की टीम ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व में जोन के तहत लाखे नगर में जेबी सुपर बाजार के संचालक द्वारा निर्धारित 10 बजे की समयावधि के बाद दुकान खुले रखने पर 5000 रू. का जुर्माना किया । वहीं जोन 4 की टीम ने शुभम मार्ट शीतला मंदिर के पास स्थित व्यवसायिक दुकान के संचालक पर लाॅकडाउन नियम तोडने पर 3000 रू. जुर्माना चेतावनी देकर वसूला। बूढातालाब के पास स्थित अषोक प्रोविजन स्टोर के संचालक पर लाॅकडाउन नियम तोडने पर 500 रू. जुर्माना किया गया। जबकि रायगढ बाडा के पास मोतीबाग के समीप घनष्याम प्रोविजन स्टोर के संचालक पर लाॅकडाउन नियम तोडने पर 1000 रू. जुर्माना किया गया। जोन 4 की टीम ने 4 दुकानदारों पर लाॅकडाउन नियम तोडने पर 9500 रू. जुर्माना किया। रायपुर जिला प्रषासन के आदेषानुसार एवं निगम प्रषासन के निर्देष पर जोनो के टीमों ने निर्धारित 10 बजे के समय के बाद खुले मिले बाजारों को बंद करने की कार्यवाही की। जोन 7 ने मोहबाबाजार बाजार, आमापारा बाजार, रामनगर कोटा रोड बाजार, जोन 8 ने जगन्नाथ चैक कोटा बाजार, जोन 2 ने बिलासपुर रोड डीआरएम आफिस के सामने लगने वाले बाजार को तत्काल बंद करवाकर लाॅकडाउन नियमो का व्यवहारिक परिपालन नगर निगम की टीम की ओर से पुलिस प्रषासन की टीम के साथ मिलकर कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार की जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु रायपुर निगम क्षेत्र में कारगर रोकथाम करने के उद्देष्य से किया। जनस्वास्थ्य जागरूकता हेतु नगर निगम के सभी 10 जोनो द्वारा अभियान निरंतर जारी रहेगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT