रमन सरकार के संरक्षण में राष्ट्रीय पशु बाघों का अवैध शिकार होता था : विकास तिवारी
HNS24 NEWS July 29, 2020 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्ववर्ती भाजपा की रमन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पशु बाघ का अवैध शिकार छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा राज मे अनवरत चल रहा था जिसके परिणामो का खुलासा कल दिल्ली से केंद्रीयमंत्री प्रकाश जावड़ेकर और केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने किया है।राष्ट्रीय बाघ दिवस के एक दिन पूर्व केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 तक राज्य वार बाघों की जनगणना का विवरण प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 49 घटकर मात्र 19 ही रह गए हैं।इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा के रमन सरकार के संरक्षण में बाघों का अवैध शिकार कि खुली छूट बाघ के शिकारियों को थी और राष्ट्रीय पशु बाघ का शिकार उनके खाल,दांत और अन्य अंगों की तस्करी के लिये किया जाता था जिसका मूल्य अंतराष्ट्रीय बाजारों में करोड़ो रु होता है,अवैध शिकार के कारण तेजी से राष्ट्रीय पशु बाघों की संख्या छत्तीसगढ़ राज्य के वन क्षेत्रों से घटनी शुरू हो गई।अप्रैल 2018 में उदंती सीतानदी रिज़र्व में एक बाघ की खाल बरामद की गई और तब वह महकमे ने कहा दिया कि उसका शिकार ओडिसा में किया गया था।बाद में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(एनटीसीए) ने अपनी जांच में पाया कि बाघ छत्तीसगढ़ के उदंती सीतानंदी रिसर्व का ही था और उसका शिकार इसी इलाके में हुआ था तब के जंगल महकमे को एनटीसीए ने फटकार भी लगाई थी।इसी तरह छत्तीसगढ़ के भोरमदेव इलाके में नवम्बर 2011 में एक बाघिन का शिकार किया गया।इसमें भी तब के वन महकमे ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ही दबाव में लीपापोती की।तब यह सूचनाएं थीं कि भोरमदेव में बाघिन के शिकारी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ही करीबी थे।दरअसल रमन सरकार बाघों की हत्यारी सरकार थी।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के मुखिया डॉ रमन सिंह पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि 15 सालों में भाजपा सरकार हर वर्ष बाघ दिवस पर बड़े-बड़े विज्ञापन जारी करते थे और बाघ संरक्षण के नाम पर करोड़ों अरबों रुपया की योजना बनाकर मोटा कमीशन कमाने का काम किया करती थी। रमन सरकार के समय प्रदेश के जंगल में अवैध कटाई तेजी से चल रही थी और बाघों की अवैध शिकार भी लगातार पूर्ववर्ती रमन सरकार के संरक्षण में चल रहा था। केंद्र सरकार के रिपोर्ट में बताया गया है कि रमन सरकार के तत्कालीन वन अधिकारी 27 से अधिक बाघों की मौत का कारण बताने में अक्षम थे इससे स्पष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ राज्य में राज राष्ट्रीय पशु बाघ की अवैध शिकार कर निर्मम हत्या की जाती थी जिस कारण पूर्ववर्ती रमन सरकार के अधिकारी 27 से अधिक बाघ कैसे मारे गये यह जानकारी केंद्र सरकार को नहीं बता सके।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया है कि प्रदेश में जहां एक और 49 बार घटकर 19 ही रह गए और 8000 से अधिक गोवंश की भूख में निर्मम हत्या कर उनके खाल चमड़ी से को बेचकर कितना कमीशन कमाया और इस बात की जानकारी प्रदेश की जनता जानना चाहती है क्या कारण थे कि 15 सालों में करोड़ों अरबों रुपए की राशि बाघ संरक्षण के नाम पर खर्च की जाती थी जिससे कि बाघों की संख्या बढ़ने के बजाय घटता गया।क्यो राष्ट्रीय पशु बाघ का लगातार अवैध शिकार भी रमन सरकार के संरक्षण में हुआ करता था इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म