December 3, 2024
  • 11:04 pm उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रयास से केंद्र सरकार से मिली 15 हजार नए (शहरी) पीएम आवासों की स्वीकृति
  • 6:56 pm प्रदेश के सभी धान खरीदी केंद्रों में गए कांग्रेस के नेता पहुंचे,पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खरोरा-माठ, पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव महासमुंद पिथौरा गये
  • 6:50 pm मतदाता सूची प्रकाशन के पूर्व सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराएं: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह
  • 6:49 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर शासकीय मेडिकल कालेजों में वित्तीय सुधारों की दिशा में बड़ा कदम
  • 6:47 pm मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य के दिव्यांगजनों के हितसंरक्षण के लिए अनेक योजनाएं हो रही संचालित: मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर, 24 जुलाई 2020/ शासन के निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा शिक्षा कर्मियों का संविलियन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेशानुसार 2 साल या उससे अधिक की सेवा अवधि पूरी करने वाले शेष बचे पंचायत-नगरीय निकाय संवर्ग के 16 हजार 278 शिक्षकों का संविलियन 1 नवम्बर 2020 से शिक्षा विभाग में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में 14 जुलाई को आयोजित मंत्री परिषद की बैठक में 2 वर्ष या उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन 1 नवम्बर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया था।

आदेश में कहा गया है कि जिन पंचायतों और नगरीय निकायों के शिक्षकों ने 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूरा कर लिया है। उसका संविलियन भी स्कूल शिक्षा विभाग में 1 नवम्बर 2020 से किया जाए। संविलियन की सेवा शर्तें विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के अनुसार होंगे। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि शिक्षक पंचायत-नगरीय निकाय संवर्ग के जारी नियुक्ति आदेश के खिलाफ यदि किसी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उनका संविलियन न्यायालीन निर्णय के अनुसार होगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT