थाना उरला क्षेत्रांतर्गत कन्हेरा रोड स्थित सांई धरम कांटा पास ट्रक चालक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS July 22, 2020 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी धनेश्वर सिंह परिहार ने थाना उरला में रिपोर्ट में दर्ज कराया कि वह सेठिया ट्रांसपोर्ट कंपनी गोंदवारा रायपुर में मैनेजर है। दिनांक 14.07.20 को कंपनी का ट्रक चालक उदल सिंह को कंपनी के ट्रक क्रमांक ब्ळ04भ्ग् 9736 को लेकर त्ैच्स् प्रा0लि0 (घड़ी पावडर कंपनी) से माल भरकर भिलाई जाने हेतु भेजा था। उदल सिंह लगभग 07ः00-08ः00 बजे रात्रि ट्रक लेकर गोंदवारा से त्ैच्स् कंपनी जाने हेतु निकला था कि सुबह 07ः00-08ः00 बजे के लगभग प्रार्थी ने चालक उदल सिंह के मोबाईल मंे फोन करके बात करना चाहा तो उसका मोबाईल बंद था लगभग 12ः00 बजे प्रार्थी के स्टाफ के कर्मचारियांे ने भी उदल सिंह से मोबा0 मंे बात करने का प्रयास किये तब भी मोबाईल बंद था। तब शाम 07ः00-08ः00 बजे प्रार्थी ट्रक एवं चालक का पता करने त्ैच्स् कंपनी की ओर आया तो कंपनी के पहले सांई धरम कांटा के पास सड़क पर अपने साईड में ट्रक खडे हुए मिला ट्रक के सामने चालक के सामने का कांच टूटा हुआ है कांच में छेद हुआ है प्रार्थी अपने ट्रक को देखा फिर केबीन मे चढ़कर देखा तो ट्रक का चालक उदल सिंह स्टेरिंग में बैठा हुआ बांये तरफ झुका हुआ है उसके नाक से खून बह रहा था फौत हो चुका है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक उदल सिंह की हत्या कर दिया गया था जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 234/20 धारा 302, 397 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या के प्रकरण को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता पूर्वक लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारी उरला को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर आसपास के लोगों से घटना के संबंध विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही प्रकरण मंे मुखबीर भी लगाये गये। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाजार चैक उरला निवासी चंदन भारती जो उरला का गुण्डा बदमाश है को घटना दिनांक को घटना स्थल के आसपास उसके अन्य साथियों के साथ देखा गया था तथा चंदन भारती वर्तमान में फरार है। जिस पर टीम का शक चंदन भारती पर और भी गहरा हो गया जिस पर टीम द्वारा चंदन भारती की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा उसके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही किया गया। इसी दौरान चंदन भारती की उपस्थिति कसडोल जिला बलौदा बाजार में होना पाये जाने पर टीम द्वारा उसकी पतासाजी करते हुये उसे अपने गिरफ्त में लिया गया तथा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर चंदन भारती द्वारा अपने अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर उदल सिंह की हत्या करना एवं उदल सिंह की 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी 1,000/- रूपये को लूटना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपी चंदन भारती ने बताया कि दिनांक घटना को चारों आरोपी दो मोटर सायकल में आ रहे थे इसी दौरान उनके द्वारा मृतक के ट्रक में पत्थर फेंक कर मारा गया जिससे मृतक रूक गया रूकने के बाद चारों आरोपी ट्रक के अंदर केबिन में आ गये एवं उदल सिंह को हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये उसके सिर एवं सीना को पकड़कर स्टेयरिंग एवं डेश बोर्ड में टकराये जिससे उसके नाक से खून निकलने लगा और वह अचेत हो गया इसी दौरान आरोपियान उदल सिंह के पाॅकेट में रखें नगदी 1,000 रूपये एवं 02 नग मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी लेखराम निषाद को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी चंदन भारती व लेखराम निषाद की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की मृतक की 02 नग मोबाईल फोन, आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटर सायकल एवं 02 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया है। आरोपी चंदन भारती थाना उरला का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना उरला में बलवा, मारपीट, हत्या का प्रयास, लूट एवं चोरी सहित अन्य मामलों के लगभग 10 से अधिक प्रकरण दर्ज है, जिनमंे आरोपी चंदन भारती कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में दो आरोपी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये जा रहे है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल