November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर – रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा सभी 10 जोनो के माध्यम से काऊकेचर एवं विशेष टीम की सहायता से राज्य शासन के रोका -छेका अभियान को तेजी से चलाते हुए नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार सतत नियमित तौर पर जोन स्तर पर मुख्य मार्गो में कार्यवाही करते हुए यातायात सुधारने, प्रदूषण, गन्दगी दूर करने विगत 19 जून 2020 से 11 जुलाई 2020 तक कुल 1334 आवारा मवेशी सडक से पकड़कर कांजी हॉउस एवं गौठान में भिजवाए हैं एवं मवेशी मालिकों से 208750 रूपये जुर्माना वसूला है. नगर निगम के उपायुक्त बाजार  आर. के. डोंगरे ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेशानुसार सभी 10 जोन की विशेष टीमों के द्वारा राज्य शासन के रोका – छेका अभियान के तहत लगातार आवारा मवेशियों की धरपकड़ करने पूरे निगम एरिया में जारी रहेगा एवं आवारा मवेशियों को सडक से पकड़कर कांजी हाउस, गौठान में भेजने का सिलसिला प्रदूषण, गन्दगी रोकने, यातायात सुधारने जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि रोका -छेका अभियान के तहत विगत 19 जून 2020 से 11 जुलाई 2020 तक निगम जोन – 1 ने 250 आवारा मवेशी पकडे हैं एवं मवेशी मालिकों पर 9000 रूपये जुर्माना किया है. इसी तरह जोन -2 ने 99, जोन -3 ने 8, जोन -4 ने 200, जोन -5 ने 41 आवारा मवेशी पकडे हैं, जोन -5 ने मवेशी मालिकों पर 18000 रूपये जुर्माना किया है. जोन -6 ने 185 आवारा मवेशियों को पकड़ा है एवं मवेशी मालिकों से रोका -छेका अभियान के तहत अब तक 1 लाख 51 हजार रूपये जुर्माना वसूला है. जोन -7 ने 106 एवं जोन -8 ने 117 आवारा मवेशियों को पकड़ा है, जोन -8 द्वारा मवेशी मालिकों पर अब तक 30750 रूपये का जुर्माना किया है. जोन -9 ने 150 और जोन -10 ने 178 आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस, गौठान में विशेष टीम एवं काऊकेचर की सहायता से 19 जून से 11 जुलाई 2020 के मध्य रोका – छेका अभियान चलाकर भिजवाया है. इस तरह नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोन की विशेष टीमों ने 19 जून से 11 जुलाई 2020 के मध्य राज्य शासन के रोका – छेका अभियान के तहत अब तक कुल 1334 आवारा मवेशियों की सड़कों से धरपकड़ करके उन्हें निगम रायपुर के कांजी हाउस, गौठान में भेजा है. मवेशी मालिकों पर अब तक कुल 208750 रूपये का जुर्माना किया जा चुका है. यह अभियान सघन तौर पर नगर निगम रायपुर में निरंतर जोन स्तर पर रोका -छेका के अंतर्गत जारी रहेगा.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT