भारत में बुलेट ट्रेन चलाने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी जी में रेलवे ओव्हर ब्रिज बनाने तक की इच्छा शक्ति नहीं – डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर
HNS24 NEWS July 10, 2020 0 COMMENTSजांजगीर चांपा : जिला मुख्यालय के दो प्रमुख नगर जांजगीर और चांपा को जोड़ने वाली मार्ग पर बन रही खोखसा एवं चांपा से कोरबा और बिर्रा मार्ग रेलवे ओव्हर ब्रिज को पूर्ण होने में 8 वर्ष से भी अधिक समय बीत चुका है, किन्तु आज तक पूर्ण नहीं हुआ है। लोगों को आवगमन में परेशानी होती है। इस महत्वपूर्ण विषय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री रवि परसराम भारद्वाज के नेतृत्व में 10 जुलाई को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रतिनिधि मण्डल द्वारा DRM कार्यालय बिलासपुर पहुंचकर रेल्वे ओव्हर ब्रिज का कार्य पूर्ण कराने की मांग रखी अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। उक्त कार्य की अपुर्णता पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा और कार्यशैली पर निशासं साधते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि भारत में बुलेट ट्रेन चलाने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी जी में रेलवे ओव्हर ब्रिज बनाने तक की इच्छा शक्ति नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने कहा कि धूल का गुबार और कीचड़ जैसे इन दोनों नगर जांजगीर और चांपा की तकदीर बन चुकी है। जिले के नागरिक इलाज और व्यापार के लिए चांपा और प्रशासनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय जांजगीर पर निर्भर हैं। पूर्व लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों द्वारा 15 वर्षों के शासन काल के कार्य एवं केन्द्र भाजपा सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में रेलवे ओव्हर ब्रिज के नाम पर केवल राजनीति ही की गई, जिस कुत्सित राजनीति को जिले के नागरिक भुगत रहे हैं। ज्ञात हो कि खोखसा रेल्वे ओव्हर ब्रिज की 25/07/2012 प्रशासकीय स्वीकृति हुई थी,17/01/2013 कार्यादेश हुआ और इसे बनकर 16/10/2014 तक पूर्ण होना था। इसी प्रकार चांपा से कोरबा और बिर्रा रेल्वे ओव्हर ब्रिज की 18/03/2013 को प्रशासकीय स्वीकृति हुई और 14/12/2013 को कार्यादेश हुआ और इसे बनकर 13/09/2015 तक पूर्ण होना था। जिस कार्य में लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय रेल प्रशासन ही जिम्मेदार हैं, लोक निर्माण विभाग ने लगभग अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, रेलवे ट्रैक के ऊपर का काम ही बाकी है।जिला जांजगीर चांपा के सक्ती, बाराद्वार, चांपा, नैला, अकलतरा, जयराम नगर में कोल साइडिंग संचालित हैं, जिनसे रेल विभाग को बड़े राजस्व की प्राप्ति होती है। वर्तमान में कोरोना संकटकाल में लॉक डॉउन होने के कारण रेल गाड़ियों का संचालन भी बाधित है, इस स्थिति में रेल्वे ट्रैक के ऊपर काम पूरा कराने हेतु अभी उपयुक्त समय है। जिस कार्य को 2015 तक पूर्ण हो जाना था वह आज तक पूर्ण न होना देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्य शैली पर कांग्रेसियों द्वारा बहुत बड़ा सवाल उठाया गया है। प्रतिनिधि मण्डल में नारायण खंडेलिया, गिरधारी यादव, अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने भी मुलाकात की। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने दी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल