रायपुर : मानसून के आगमन के साथ ही राज्य के किसानों ने खेती की शुरुआत कर ली है। कोरोना वायरस के चलते इस बार खेती के तरीके में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।
किसान और कामगार सामजिक दूरी बनाकरअब खेतीबाड़ी कर रहे है । ग्राम पंचायत कुर्रू में किसान भाई-बहन एक दूसरे को शारीरिक दूरी के साथ कृषि कार्य करने की समझाईश भी देते नजर आ रहे हैं । वहीं ग्रामीण स्तर पर बनाए गए जागरूकता दल के माध्यम से भी लोगों को कृषि कार्य में शारीरिक दूरी अपनाने के फायदे बताये जा रहे है।
ग्राम पंचायत कुर्रू के सरपंच रामदीन यादव ने बताया इस काम में लगे लोग भी शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। समय-समय पर हाथों को साबुन से धोया जा रहा है। सरकारकी कृषि कार्य के लियें बनी गाइडलाइन के तहत कार्य किये जा रहे है।
रामदीन ने बताया ग्राम में जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए मिलता है उसे कोविड-19 के संक्रमण और रोकथाम में मास्क की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाती है, मास्क भी दिया जाता है और हिदायत भी दी जाती है की अगर भविष्य में बिना मास्क पाए जाएंगे तो दंड भी दिया जायेगा ।
खेतों में ज्यादा से ज्यादा मजदूरों की भीड़ न जुटे इसके लियें ग्राम स्तर पर मितानिन और आंगनबाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जा कर वितरित किये गये रेडी- टू- ईट आहार के साथ ही ग्राम वासियों को खेतों में कृषि कार्य के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नियमों पालन करते हुए काम के बारे में भी बताया जा रहा है । छोटे रकबे के खेत और छोटे किसान को खुद से ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कृषि कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
सरपंच रामदीन ने बताया:“पूरी प्रक्रिया में अन्य नियमों का भी पालन किया जा रहा है।गांव में किसानों को इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया गया है। किसान अपने खेतों में कृषि कार्य के दौरान मास्क का उपयोग, हाथ धोना एवं शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन करते है। अपने उपज की तोड़ाई, वजन करने से लेकर पैकिंग तक स्वच्छता का पूरा ख्याल रखते है।‘’
घर पर बने मास्क लगाकर कर रहे कृषि कार्य
ग्राम स्तर पर कोशिश की जा रही है कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित भी रखा जाए और नियमित रूप से कृषि कार्य को संचालित भी किया जाए । साथ ही महिलाओं की सहायता से घर पर ही फेस मास्क बनाए गए हैं जिनको लगाकर ग्रामवासी खेतों पर कृषि कार्य कर रहे ।
कोविड-19 के संक्रमण से जागरुक है किसान
किसानों का कहना है कोविड-19 की जंग में सभी का साथ होना जरूरी है। जागरुकता ही कोरोना की जंग में विजय दिलाएगी। इसके लिए घर पर रहने, कोई भी काम करने में शारीरिक दूरी का पालन करने, बार-बार हाथ धोने, खासी और बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने की जरूरत है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल