कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा स्मरण रखेगा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को : नंदकुमार साय
HNS24 NEWS July 6, 2020 0 COMMENTSरायपुर : डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि देते हुए अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने कहा डॉ मुखर्जी वो नेता हैं जिनके खिंची हुई रेखाओं में हम भारतीय आज रंग भर रहे हैं। उनके त्याग तपस्या और बलिदान की पराकाष्ठा को आज समग्र राष्ट्र नमन करता है। विलक्षण प्रतिभा, देश प्रेम, अखंड भारत की उनकी कल्पना से आज न केवल भाजपा का कार्यकर्ता बल्कि सम्पूर्ण भारत के लोग जोश और ऊर्जा से भर उठते हैं। राष्ट्रभक्ति के वे मूर्तिमान प्रतीक थे। कश्मीर में जब उन्होंने प्रवेश किया तब पूरा भारत डॉ मुखर्जी की जय जयकार करने लगा था। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनके सपने को साकार करने के लिए धारा 370 और 35a हटाने का अदम्य साहस भरा निर्णय किया। ये देश आज के दिन उस महान व्यक्तित्व को नमन करता है जिसने सम्पूर्ण भारत वर्ष को अखंड भारत की कल्पना का भान कराया।
इस अवसर पर भाजपा रायपुर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की इतनी लंबी विकास यात्रा यदि किसी के कारण है तो वह शख्शियत डॉ मुखर्जी है। जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू, संजय श्रीवास्तव, प्रभा दुबे, मोहन एन्टी, सूर्यकांत राठौर, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पांडेय,किशोर महानंद,मनोज प्रजापति,सत्यम दुवा,बजरंग खंडेलवाल, जयंती पटेल,श्यामसुंदर अग्रवाल,योगी अग्रवाल, नवीन शर्मा,सीमा साहू, अनिता महानंद,राजेश पांडेय, गीता ठाकुर, कामिनी देवांगन सहित मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म