November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत् जिला बीजापुर में उप महानिरीक्षक, केरिपु(आॅप्स)  कोमल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर  कमलोचन कश्यप, के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना बासागुड़ा क्षेत्रांतर्गत जिलाबल एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा दिनांक 04.07.2020 को सर्चिग के दौरान कोरसागड़ा के जंगल से 03 माओवादियों को गिरफ्तार किये गये । जिन्होने मौके पर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः सेमला गुण्डा उर्फ हेमला गुण्डा पिता सन्नू उम्र 47 वर्ष जाति मुरिया, पदम रामा पिता बोरा उर्फ बुदरु उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया तथा पदम विज्जा पिता गुज्जू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया ग्राम कोरसागुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर का होना बताया। तथा हुये भाकपा माओवादी संगठन में पिछले कई वर्षो से सक्रिय है और उन्होने बताया कि वे दिनांक 05.03.2006 को ग्राम बासागुड़ा में सलवा जुडूम शिविर में घुस कर ग्रामीणों से मारपीठ तथा ग्रामीण रमेश पिता कन्हैया को धारधार हथियार व डण्डे से वारकर एवं नागुल रेमश को राजपेंटा की ओर ले जाकर हत्या करने की घटना शामिल था। दिनांक 06.07.2006 को गस्त सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर आईडी ब्लास्ट करने की घटना में, दिनांक 03.08.2006 को मल्लेपल्ली में पुलिस पार्टी की हत्या करने की नीयत से गोली बारी करने की घटना में, दिनांक 18.08.2006 को सारकेगुड़ा में सर्चिंग के दौरान आईडी ब्लास्ट करने से 01 सहायक आरक्षक घायल एवं एक सहायक आरक्षक हत्या की घटना में , दिनांक 12.11.2006 को ग्राम गगनपल्ली में गस्त सर्चिंग के दौरान पुलिस पार्टी पर आईडी ब्लास्ट करने की घटना में , दिनांक 03.08.2018 को बासागुड़ा साप्ताहिक बाजार ड्यूटी के दौरान हमला कर 02 सहायक आरक्षको को घायल करने की घटना में , दिनांक 03.10.2013 को ग्राम पुसबाका में सर्चिग के दौरान पुलिस पार्टी की हत्या करने की नीयत से गोली बारी करने की घटना में तथा दिनांक 30.09.2016 कोेेे ग्राम बुड़गीचेरू में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईडी ब्लास्ट करने के घटना में शामिल था।

उक्त तीनों माओवादियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारण्ट भी जारी किया गया था जिसे तामील आज दिनाँक 05.07.2020 को माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT