November 21, 2024
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज
  • 5:43 pm IG ने किया सरकंडा TI को लाइन अटैच

राजस्थान : राजस्थान में भीलवाड़ा के नीमच के आस पास की एक परिवार में शादी में हुए थे शामिल। भीलवाड़ा में एक शादी में प्रशासन से 50 व्यक्ति की अनुमति लेकर 250 लोगों को बुलाया,दूल्हे सहित एक दर्जन लोग 12 पॉजिटिव निकले व 110 लोगो को आइसोलेशन में भेजा गया ।जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन कानून धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड सहिंता की धारा 188,269,270 व 271 में मुकदमा दर्ज किया।प्रशासन द्वारा प्रत्येक पॉज़िटिव मरीज़ के लिये ₹6600 प्रतिदिन के हिसाब से इलाज का खर्च भी जमा करवाने के निर्देश दिये।

6600×14=92400
92400×12=1108,800

पूरी कहानी यह है कि भीलवाड़ा लॉक डाउन में सरकार के निर्देश है कि प्रशासन मांगलिक कार्य के लिए अधिकतम 50 लोगो की परमिशन कर सकते है। वह भी शोसल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य है। मगर लोगो की लापरवाही के कारण भीलवाड़ा के एक शादी समारोह में प्रशासन के नियमो के धज्जियां उड़ाते हुए 50 व्यक्ति की अनुमति लेकर 250 लोगों को शादी में बुलाया,। जिसमे कोरोना पॉजिटिव दूल्हे सहित एक दर्जन लोग 12 पॉजिटिव निकले।_ _जिसके चलते 110 लोगो को आइसोलेशन में भेजा गया ! इस पर जिला प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन कानून धारा-51 व आम लोगों का जीवन खतरे में डालने के लिए भारतीय दंड सहिंता की धारा 188, 269, 270 व 271 में मुकदमा दर्ज किया।_

_जिला प्रशासन द्वारा शादी करने वालो के परिजनों से प्रत्येक पॉज़िटिव मरीज़ के लिये मात्र 6600 प्रतिदिन के हिसाब से इलाज का खर्च भी जमा करवाने के निर्देश दिये। इस हिसाब से दूल्हे के पिता को 11 लाख 8 हजार 8 सो रुपये प्रशासन को जमा कराने होंगे। प्रशासन का अत्यंत सराहनीय कार्य है।_

हम बता दें कि देश प्रदेश में कोरोना वायरस  के संक्रमण से पीड़ित है इस दौरान भी लोग शादी ब्याह जैसे समुदायिक प्रोग्राम कर रहे हैं और शामिल हो रहे हैं।लोग शासन के नियमों का पालन करने में लापरवाही कर रहे हैं ,शादी की जस्न में लोग सोसल डिस्टें सिंग का पालन जिम्मेदारी पूर्वक नहीं निभा रहे हैं जिसके चलते लोग संक्रमण से ग्रसित हो रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT