November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 7 की टीम ने जोन 7 के तहत आने वाले शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के क्षेत्र में कोटा मुख्य मार्ग में मारूति लाईफ स्टाइल के पास विगत दिवस रायपुर में हुई जोरदार बारिष के फलस्वरूप हुई जलभराव की समस्या को दूर करने लगभग 10 बडे पाटो को थ्रीडी मषीन से तोडकर थ्रीडी से नाले की सघन सफाई करवाते हुए जलभराव की समस्या को जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जोन स्तर पर दूर किया।
रायपुर पष्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड पार्षद  प्रकाष जगत एवं जोन 7 के जोन कमिष्नर  विनोद पाण्डेय, जोन कार्यपालन अभियंता  रधुमणी प्रधान, जोन सहायक अभियंता ईष्वर लाल टावरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी  बारोन बंजारे की उपस्थिति में कोटा मुख्य मार्ग में मारूति लाईफ स्टाइल के पास सडक पर नाला जाम होने के कारण तेज बारिष के दौरान जलभराव की उत्पन्न समस्या के त्वरित निदान हेतु स्थल निरीक्षण किया एवं अपने समक्ष जोन 7 की टीम से नालो के बडे पाटो को तुडवाकर पूरी तरह जाम हो चुके नाले की सघन सफाई करवायी । बडी मात्रा में गंदगी एवं कचरा जाम हो चुके नाले से बाहर निकालकर जोन 7 के सफाई मित्रों की सहायता से परिवहन करवाकर गंदे पानी का निकास नाला खोलकर जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुगम बनवाया। पष्चिम विधायक उपाध्याय ने जोन 7 कमिष्नर  पाण्डेय को जोन क्षेत्र में मानसून के दौरान नाले, नालियों की तले तक मुहाने खोलकर सतत माॅनिटरिंग कर अच्छी तरह सफाई करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष दिये ताकि जोन क्षेत्र में एवं राजधानी शहर में आने वाली तेज बारिष के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT