चित्रा पटेल : रायपुर : झीरम नक्सल हमले पर आज कांग्रेस के बड़े नेता एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। झीरम मुद्दे पर 3 मंत्री और PCC चीफ़ मोहन मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि- NIA ने कहा जांच पूरी हुई, फिर कहा जांच अधूरी है। वर्ष 2016 में NIA ने कहा जांच पूरी हुई है। अब NIA परिजनों की FIR पर जांच करने की बात कही।
प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सवाल किया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसके कहने पर सीबीआई जांच से इनकार किया । पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिला है। हमारी सरकार जांच करना चाहती है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाना चाहती है।
मरकाम ने झीरम हमला को एक राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया है । प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया मौजूद रहे।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जब भी झीरम की याद करते हैं, मन में कितनी तकलीफ पहुंचती है, आप सब भी करते होंगे। हमने अपनी पहली पीढ़ी के सभी नेताओं को खोया। नए छतीसगढ़ के निर्माण में विद्या भैया का अनुभव मिलेगा। छत्तीसगढ़ की 32 जाने झीरम के हादसे में हम लोगों ने खोया।
वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने झीरम घटना को लेकर कहा कि कभी एनआईए से कहा जाता है कि जांच पूरी हो गई, तो कभी कहा जाता है कि जांच जारी है। जांच के बिंदु में यह शामिल नहीं था कि यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र था क्या। पांच सालों में पांच लोगों से पूछताछ हुई है क्या।
मंत्री शिव डहरिया ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआई जांच की अनुमति नहीं दे रही है, और एसआईटी को भी जांच करने नहीं दे रहे। हम चाहते है कि यह जांच एसआईटी को दी जाए, जिससे हम जांच कर सकें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म