खाद्य विभाग का कंट्रोल रूम सवेरे 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगा संचालित
HNS24 NEWS June 11, 2020 0 COMMENTSरायपुर, 11 जून 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में लॉकडाउन अवधि में खाद्यान्न भण्डारण आपूर्ति एवं वितरण के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। खाद्य विभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, भण्डारण, वितरण की मॉनिटरिंग के साथ ही राज्य के प्रवासी श्रमिकों और व्यक्तियों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम जिला पंचायत रायपुर में 25 मार्च 2020 से संचालित किया जा रहा है। इस राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0771-2882113 है। यह कंट्रोल रूम अब सवेरे 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित किया जाएगा।
राशनकार्डविहीन व्यक्तियों एवं प्रवासी श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न देने के लिए एन्ड्राईड मोबाइल एप पर पंजीयन की सुविधा दी गई है। कोई भी व्यक्ति गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मोबाइल पर प्रवासी खाद्य मित्र एप डाउनलोड कर आसानी से अपने एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग की जनभागीदारी वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में भी ऑनलाईन पंजीयन किया जा सकता है। कंट्रोल रूम में प्रवासी श्रमिकों को पंजीयन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रूम के दूरभाष पर फोन करके वांछित जानकारी प्राप्त कर सकता है।