रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा की कुप्रबंधन के कारण छत्तीसगढ़ की सरकार का खजाना खाली हो गया है और ऐसे समय में सरकार मितव्ययिता के नाम पर शासकीय कर्मचारियों को निशाना बना रही है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा की शासकीय कर्मचारियों को अनेक प्रकार के लाभ देने के वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी सरकार बनने पर अब शासकीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पदोन्नति व एरियर्स रोक रही है साथ ही साथ प्रदेश के साढे़ चार लाख कर्मचारियों का 30% वेतन भी काटने की तैयारी कर रही है
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शासकीय कर्मचारियों का प्रत्येक माह का अपना नियत वेतन होता है और वह वेतन के माध्यम से अपना जीवन यापन करता है यदि उसके नियत वेतन में कटौती होती है तो उसके माह का बजट बिगड़ता है जिससे उसके सम्मुख विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी हो जाती है उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों की तरह छत्तीसगढ़ सरकार कर्मचारियों का 50 50 लाख का बीमा तुरंत कराएं एवं अल्प वेतन कर्मचारियों को जोखिम भत्ता प्रदान करें ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज राज्य के छोटे-छोटे कर्मचारी कोविड 19 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे जोखिम का भय बना रहता है उन्हें केवल मास्क प्रदान किया जा रहा है ऐसे सभी कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु सभी प्रकार के बचाव की सामग्री सरकार उपलब्ध कराएं ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने मांग की है कि शासकीय कर्मचारी सरकार के संचालन का पहिया होता है अतः शासकीय कर्मचारियों के खाते से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाए ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म