राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम: चौड़ीकरण एवं उन्नयन के तहत 675 किलोमीटर कार्य पूर्ण
HNS24 NEWS May 26, 2020 0 COMMENTSरायपुर, 26 मई 2020/ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम (एन.एच.डी.पी.) के तहत चौड़ीकरण एवं उन्नयन के 675 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो गए है। लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत एनएचडीपी के तहत 928 किलोमीटर लम्बाई की चौड़ीकरण एवं उन्नयन के 15 कार्याें के लिए 6307 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। अब तक पूर्ण हो चुके पांच कार्याें सहित प्रगतिरत कार्याें को मिलाकर 675 किलोमीटर की सड़क पूर्ण हो गए हैं।
मंत्री श्री साहू ने बताया कि एनएचडीपी के तहत स्वीकृत कार्यों में धमतरी से कांकेर 48.410 किलोमीटर, बेड़मा से दहीकोंगा 61.170 किलोमीटर, दहीकोंगा से जगदलपुर 56.900 किलोमीटर, कवर्धा से सिमगा 71.030 किलोमीटर, कटघोरा से शिवनगर 80.300 किलोमीटर, दर्रीघाट से बनारी 33.187 किलोमीटर, चिल्पी से कवर्धा 50.878 किलोमीटर, बनारी से मसनियाकला 55.647 किलोमीटर, मसनियाकला से छत्तीसगढ़-ओड़िसा राज्य की सीमा 60.452 किलोमीटर, रायगढ़ से सरायपाली 81 किलोमीटर, शिवनगर से अंबिकापुर 52.400 किलोमीटर, अंबिकापुर से पत्थलगांव 95.795 किलोमीटर, पत्थलगांव से कुनकुरी 62.20 किलोमीटर, कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखण्ड राज्य की सीमा 67 किलोमीटर एवं कांकेर से बेड़मा 53.258 किलोमीटर की सड़के शामिल है।