भाटापारा : कोविड-19कोरोना वायरस के चलते हुये लॉक डाउन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, के प्रयासों से देश के विभिन्न राज्यो से आए अपने गांव के कोरेन्टीन सेंटर में उपस्तिथ मज़दूरो से मिलने सिमगा ब्लॉक के ग्राम रोहरा,दोरेंगा, कुलिपोटा ,संजारी नवागांव ,लिमतरा ,ढेकुना ,कामता ,पोसरी लांजा,बिनेका,अवरोठी, दरचुरा गांव में पहुँच कर मज़दूर साथियो के लिये प्रत्येक गांव के भोजनालय में 20-20 किलो शाकाहारी सब्जियों का वितरण किया,और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ की जानकारी देकर उनके समस्याओं की जानकारी ली और 14 दीन के कोरेन्टीन दिवस में आने वाली समस्याओं सहित कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी।
सुशील शर्मा के लगातार भाटापारा विधानसभा के गांवो में दौरा करने से सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता,सरपंच,और मज़दुरो में नयी उमंग और उत्साह का संचार होता जा रहा है, कोरो ना बीमारी की परवाह न कर अपने जान को जोखिम में डाल कर मजदूरों से मिलने पहुंचे हुए सुशील शर्मा ने सभी कौरन्टीन मज़दूरो से अपील करते हुये कहा कि यही समय आपके धीरज और संयम की अग्नि परीक्षा का है,आप सभी लोग एक दूसरे से परस्पर दूरी बना कर रहे,माक्स हमेशा मुहँ पर लगा कर रखे, नियमो का पालन करें स्वम सुरक्छित रहे और दूसरों को भी सुरक्छित रखें, किसी भी मज़दूर भाई या बहन की तबियत खराब होने पर तत्काल सरपंच,सचिव या हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता को सूचित करेंगे,हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ऐलान किया है कि इस महामारी से हमारी प्रदेश की जनता भयभीत नही हो, लड़ेगी और जीतेगी,इसलिये हमारा सबका नारा है लड़बो-जितबो-कोरोना वायरस ला भगाबो।इस कोरोना वायरस भगाओ अभियान में उनके साथ जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु,जनपद उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,जिला महामंत्री शैली भाटिया, चंद्र कुमार साहू,किसान नेता नारायण साहू,युवा नेता हितेन्द्र कोसले, दशरथ चन्द्राकर,सहित ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।