मजदूरों को लेकर रायपुर पहुंचेंगी विभिन्न ट्रेन…. कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का अवलोकन
HNS24 NEWS May 11, 2020 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य की पहल से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और मजदूरो को लाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है ।
मजदूरों को लेकर ये ट्रेन रायपुर पहुंचेंगी ।कलेक्टर डॉ एस भारती दासन , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ मो शेख और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक श्री तनमन , रेलवे स्टेशन डारेक्टर राव भी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में 13 मई से देश के विभिन्न राज्यों से छतीसगढ के श्रमिकों को लेकर विभिन्न ट्रेनों के आने की संभावना हैं। दिनांक 13, 15 और 17 मई को एक -एक रेल यूपी के लखनऊ से तथा दिनांक 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से एक रेल आने की संभावना हैं ।
कलेक्टर रायपुर ने श्रमिकों के आगमन के समय सुविधाओ के चिहांकन और संयुक्त सर्वेक्षण की दृष्टि से तीन अधिकारी की टीम गठित की है। इसमें शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, डी सी पटेल, सी एस पी, अमित बेक तहसीलदार शामिल है । इन श्रमिकों के रायपुर आगमन पर सोशल डिस्टेशिग का पालन करतें हुए दो दो बोगियों से मजदूरों को उतारा जायेगा । यहां 12 मेडिकल टीम बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके उपरांत इन मजदूरों को बसो से उनके जिलो के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा जाएगा ।उल्लेखनीय है कि गुजरात के साबरमती से ट्रेन रवाना होकर 11 मई को बिलासपुर पहुचने की संभावना हैं। इन मजदूरों को बिलासपुर से रायपुर के क्वारेन्टाइन सेन्टर लाने के लिए प्रशांत साहू, अनुविभागीय अधिकारी ग्रमीण यांत्रिकी सेवा रायपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है । ये श्री शैलाभ साहू और संयुक्त कलेक्टर श्री यू एस अग्रवाल से समन्वय करेंगे ।श्रमिकों के आवागमन के लिए श्री शैलाभ साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ङा गौरव सिंह , एडीएम विनीत नंदनवार भी उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म