November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल : रायपुर : लॉकडाउन 3 की शुरूआत आज से हो गई है। केंद्र की सरकार ने इसमें बहुत सारी छूटें दी हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में आज से शराब की दुकानें खुलेंगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में सोमवार से शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी तार-तार कर दिया। रायपुर शहर के कई शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइनें सुबह से ही लग गई हैं शराब  दुकानदारों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बैरिकेड्स लगवाया गया था। शराब दुकान केे कर्मचारी भी भीड़ को कंट्रोल किया ।

लेकिन बैरिकेड्स के बाहर सैकड़ों लोग की भीड़ सुबह दुकान खुलते ही लग गई। सैकड़ों लोगो की भीड़ दुकानों के बाहर जमा हैं। वहीं हीरापुर शराब दुकान के सामने शराब खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी और सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा था। मौके पर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व उनके पुलिस टीम के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से कराया और मुंह में मास्क लगाने की समझाइश दी। मदिरा प्रेमी कड़ी धूप में लाइन लगाकर खड़े हैं कि कब उनका नंबर आए और उन्हें शराब मिल सके। साथ ही प्रशासन की तरफ से लोगों को लाइन में रहने की अपील की जा रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
रायपुर में शराब खरीदने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी है। भीड़ इतनी जमा हो गई कि दुकानदारों के लिए नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है। दुकानदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और भीड़ को नियंत्रित करने में लगी है। समय के साथ शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। गौरतलब है कि रायपुर में सरकार ने शराब की दुकानों के लिए समय निर्धारित की है। रायपुर में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी। इसके साथ ही होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लॉकडाउन में प्रति व्यक्ति शराब बिक्री की सीमा कम कर दी गई है। वर्तमान में फूटकर मदिरा दुकानों से देशी और विदेशी मदिरा के क्रय के लिए 2 बोतल और बीयर के क्रय के लिए 4 बोतल की सीमा निर्धारित की गई है।

वैसे हम बता दें कि सूत्रों से खबर आई है कि शराब दुकानें आज 4:00 बजे से पहले बंद कर सकती है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT