November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

ईश्वर सोनी : बीजापुर : कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लाक डाउन के दौरान सीआरपीएफ 170 बटालियन द्वारा मददेड व संगमपल्ली के आस पास के ईलाको मे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मशीन के द्वारा सोडियम हाइड्रोकलोराइड के घोल का छिडकाव किया गया , ईस अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम मे 170 बटालियन के मुख्य चिकित्सक अधिकारी एम एल गगटे ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया वंही कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सेकड़ो ग्रामीणों को हेन्ड सैनिटायजर , फिनायल, बाथरूम सफाई का एसिड , लाईजोल, फेस मास्क , ब्लीचिंग पाउडर , इत्यादि का वितरण किया गया , इस दौरान मद्देड स्वास्थ्य उप -केंद्र के चिकित्साधिकारी द्वारा मौके पर जब कहा गया कि उनके अस्पताल में थर्मल स्कैनर नही है तो कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य ने उनको तुरंत उन्हें अपनी बटालियन में उपलब्ध थर्मल स्कैनर भी मद्देड अस्पताल के लिए प्रदान किया

कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि संक्रमण से दूरी ही बचाव का सही उपाय है । एक दुसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखे साथ ही अपने हाथो को बार बार डेटाल या साबुन से धोते रहिये ओर जब छीके या खांसे तो रूमाल या गमछा को मुहं मे रखे । बाहर निकलते समय फेस मास्क लगाएं। सोसल डिसटेनसींग के फायदे बताते हुये उनहे सेनेटायजर ओर मास्क के साथ ही अन्य सामानो का वितरण भी किया गया । जवानों ने ग्रामीणो की सहयोग से गांव की गली व कुचो मे ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव तथा घर घर जा कर सोडियम हाइपोकलोराइड सलूशन का छिडकाव भी किया गया ओर कहा कि, संक्रमण की रोकथाम के लिए हम आगे भी लगातार हर गांव मोहल्ले कुचे गलीयों मे छिडकाव का कार्य टैब तक जारी रखेगे जब तक संक्रमण खत्म नही होता ।संक्रमण से दुरी ही बचाव है । संक्रमण के बचाव प्रसार के रोकथाम हेतु उन्होने D/170 कम्पनी के कर्मी जो सोडियम हाइपोकलोराइड के छिडकाव मे लगे थे का हौसला अफजाई किया।ईस मोके पर D/170 वी वाहिनी के उप कमान अधिकारी अश्विनी मिश्रा कम्पनी कमांडर जैक्विन सैनो मददेड थाना प्रभारी धर्मा राम तिर्की थाना स्टाप मददेड सहित आसपास के सेकड़ो ग्रामीण भी उपस्थित रहे

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT