November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज सुबह भाटा गांव सब्जी मंडी डूमर तराई  सब्जी मंडी की निरीक्षण किया और साथ रावण भाटा के पानी टंकी का भी निरीक्षण किया

महापौर ने श्रमिक दिवस के अवसर पर महापौर अपने जन्मदिन के अवसर पर गणेश मंदिर की दर्शन की तथा छत्तीसगढ़ वासियों के लिए पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और उनके सुख शांति की कामना की। आज श्रमिकों को छत्ता की वितरण की व राशन सामग्री का भी वितरण किया।
राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर आज जोन क्रमांक 5 पहुंचे। जहां उन्होंने कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान महापौर एजाज ने बताया कि माना स्थित बच्चों का अनाथालय एसओएस पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ पल बिताए व उनके दीनचर्या की जानकारी ली और  साथ ही उनको राशन सामग्री  की व्यवस्था की , बच्चो  को  महापौर ढेबर ने खाना खिलाया। 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर महापौर ढेबर ने सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनको राशन वितरण भी किया,जोन 06 में पीलिया को लेकर पार्षदों व कर्मचारियों की बैठक ली गई तथा पीलिया की खात्मा के लिए रणनीति भी बनाई गई जहां पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा की पीलिया फैलने का मुख्य करण दूषित जल नहीं बल्कि प्रदूषित खाना है हम लगातार रायपुर वासियों को शुद्ध पानी पिए जल दे रहे हैं लगातार रावण भांटा पानी टंकी की निरीक्षण भी कर रहे हैं।हम निश्चित ही रायपुर से पीलिया जैसे बीमारी को भगाने में कामयाब होंगे

वार्ड 4 3 पुरानी बस्ती महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड कि आज पार्षद कार्यालय का उद्घाटन महापौर एजाज ढेबर के द्वारा किया गया और गरीब लोगों को राशन का वितरण कर तथा वहीं महापौर एजाज ने एक बुजुर्ग महिला को राशन दान करते हुए उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

वहीं नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने शहर में फैले पीलिया को लेकर अधिकारियों को व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, सतनाम सिंह पनाग, पार्षद जितेंद्र अग्रवाल मिनल चौबे पार्षद, प्रमोद मिश्रा पार्षद, अमर बंसल पार्षद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT