November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर, 29 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रही श्रीमती कुंतीबाई को राज्य शासन द्वारा मोची दुकान एवं जूते-चप्पल पालिश व मरम्मत करने वाले दुकानों को थोड़े समय के लिए खोलने समय देने से राहत मिली है। नारायणपुर निवासी कुंतीबाई पेशे से जूते पालिश व जूते-चप्पल की मरम्मत का काम करती हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण श्रीमती कुंतीबाई की जूते पालिश की दुकान बंद हो गई थी, इसके कारण कुंतीबाई रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रही थीं। अब राज्य शासन द्वारा कुछ समय के लिए मोची दुकान, जूते पालिश एवं जूते-चप्पल मरम्मत के लिए छूट मिलने से कुंतीबाई को पुनः रोजगार मिल गया है और रोजी-रोटी की समस्या भी नहीं हो रही है। श्रीमती कुंतीबाई जूते पालिश व चप्पल-जूते मरम्मत कर महज दो घंटे में ही 100 रूपए कमाई की है।

कुंतीबाई अपनी दुख भरी कहानी बताते हुए कहती है कि उनके पति भी जूते-चप्पल की मरम्मत तथा जूते पालिश का काम करते थे। 22-23 साल पहले उनकी पति की मृत्यु हो गयी थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार में कोई और सदस्य कमाने वाले नहीं थे। पति के निधन के बाद उसकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई थी। कम उम्र और दो बच्चों की परवरिश करना कठिन हो गया था। कुंतीबाई ने पति के काम को ही अपने आजीविका का साधन बनाया । जूता-चप्पल मरम्मत करने और जूते-चप्पल संवारने का काम करते आ रही है।
कुंतीबाई ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन हो जाने के कारण उसकी दुकान बंद हो गई थी। जिसके कारण उन्हें नकदी व रोजी-रोटी की समस्या होने लगी। किन्तु राज्य शासन के निर्णय से अब दुकान खुल जाने पर रोजी-रोटी व नकदी की समस्या धीरे-धीरे दूर हो रही है। कुन्तीबाई ने बताया कि सरकार ने गरीबों के लिए दो माह का मुफ्त राशन दिया है। मुझे भी 70 किलो चावल मिला है। आने वाले मई के महीने में भी निःशुल्क चावल मिलेगा। इसके अलावा अलग से दाल, तेल, मसाले, गुड़, आलू-प्याज भी मिली है। अब केवल नकदी की ही जरूरत थी, दुकान खुल गई है, नगदी की समस्या भी दूर हो जाएगी। कुंतीबाई मास्क लगाकर अपनी मोची की दुकान में जूता-चप्पल बनाती है। सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करती है। दूसरों को भी एक दूसरे से एक मीटर दूर रहने और मास्क लगाकर दुकान में आने की बात कहती है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT