November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

ईश्वर सोनी : बीजापुर : शासन की मंशा अनुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर मनरेगा कार्य बीजापुर जिले के कई ग्राम पंचायतो में शुरू किया गया , सरकार द्वारा जिले मे लॉक डाउन के दौरान मनरेगा के जरिये ग्रामीणों को रोजगार दिलाते हुए ग्राम पंचायतों में मनरेगा तहत रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।मनरेगा के कार्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतू सुरक्षा एवं सतर्कता के मद्देनजर सामाजिक दूरी,मास्क,सेनिटाइजर के साथ साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए है।

बीजापुर जनपद पंचायत के तुमनार ग्राम पंचायत में मनरेगा से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन राज्य शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए मजदुरो के जगह जेसीबी मशीन से पुलिया के गड्डों की खुदाई की गई है।निर्माण के दौरान कार्य स्थल पर मजदुरो के काम करने के पहले व कार्य समाप्त के बाद हांथ धुलाई के लिए ना तो साबुन व पानी की व्यवस्था की गई और न ही मजदुरो को मास्क व सेनिटाइजर की कोई व्यवस्था कराई गई थी साथ ही कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी का भी पालन नही किया जा रहा था

इस दौरान पूछने पर मजदुरो ने बताया की आज ही पुल का काम चालू किया गया है इससे पहले जेसीबी मशीन से गड्डा खोदा जा चुका था वंहा काम करवा रहे मासाराम से पूछने पर उन्होंने बताया कि सचिव रविन्द्र झाड़ी के कहे अनुसार पहले जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर बाकी कार्य अब मजदुरो से कराया जा रहा है
इससे साफ जाहिर होता है कि एक ओर सरकार ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत काम करवा रही है वंही जमीनी हकीकत कुछ और ही है और सचिवों द्वारा ये कार्य जल्दी करवाने एंव राशि बचत करने के चक्कर मे धड़ल्ले से मशीनरी का उपयोग किया जा रहा है अगर इसी तरह मजदुरो के बदले मशीनरी से काम होगा तो ग्रामीणों को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ेगा

मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रदीप वैध जनपद पंचायत बीजापुर के कहा कि मनरेगा के तहत पुल निर्माण में मशीनरी से काम कराए जाने की सूचना आपके माध्यम से अभी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी और मनरेगा के कार्यो में मशीनरी का उपयोग बिल्कुल नही होने दिया जाएगा

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT