November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना से लड़ाई में छत्तीसगढ़ देश के अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति में है। छत्तीसगढ़ की जनता के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में अटूट विश्वास सबके सहयोग और कोरोना महामारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सही समय पर लिए गए सही फैसलों के कारण ही बन पाई है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समय पर सही फैसले लिये गये। कोरोना को देखते हुये इस साल होली मिलन नहीं आयोजित करना, 13 मार्च से ही छत्तीसगढ़ के स्कूल कालेजो को बंद करना हो, 17 मार्च को पहला केस सामने आते ही पूरे राज्य में 18 मार्च से ही धारा 144 लागू करना हो जैसे समय पर जनहित में लिये गये कड़े फैसलो से भी राज्य को कोरोना से लड़ने में बेहतर स्थिति में लाने में मदद मिली है। करोना के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ की अग्रणी स्थिति आगे भी बनी रहे यही आज की परिस्थितियों में प्रदेशवासियो की सबसे बड़ी जरूरत है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिये प्रदेश के जन-जन के साथ-साथ इस लड़ाई के अग्रिम पंक्ति के योद्धा और जनता के साथ खड़े सभी चिकित्सको, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, जिला और पुलिस प्रशासन, खाद्य, महिला बाल विकास, बिजली विभाग, नगर निगमो, नगर पालिकाओं, जनसंपर्क विभाग के समस्त कर्मचारियों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सबने मिलकर करोना महामारी के खिलाफ इस महायुद्ध में 24 घंटे इस संकट से निपटने के लिये कार्य किया।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राशन बांटने से लेकर राहत पंहुचाने तक और जनजागरण का अभूतपूर्व काम सबने मिलकर कर दिखाया है। पूरे छत्तीसगढ़ के मीडिया के साथियों और निस्वार्थ काम कर रहे स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के भी इस महायुद्ध में निस्वार्थ अहर्निश योगदान को भी भुलाया नहीं जा सकता है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में एक-एक ग्रामीण जन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से अपने गांव में फिजिकल डिस्टेसिंग साफ-सफाई का पालन कर करोना को रोकने के अपने कर्तव्य का पालन किया है।

प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के सूत्रवाक्य भौतिक दूरी फिजिकल डिस्टेनसिंग को हर छत्तीसगढ़वासी ने सहर्ष अपनाया। करोना के खिलाफ लड़ाई में भौतिक दूरी फिजिकल डिस्टेनसिंग की बड़ी भूमिका है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT