प्रदेश सरकार के कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के दावों की पोल खुली : श्रीचंद
HNS24 NEWS April 18, 2020 0 COMMENTSरायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भिलाई के नेहरू नगर चौक पर यातायात पुलिस जवानों द्वारा आसन्न प्रसवा महिला को वापस लौटाने और उसके परिजनों से चालान के नाम पर अवैध वसूली की घटना को अमानवीय व शर्मनाक बताया है। सुंदरानी ने दोषी यातायात पुलिस जवानों पर कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक सुंदरानी ने कहा कि एक ओर जहाँ हम सब कोरोना संक्रमण के कठिन दौर से गुजर रहे हैं, वहाँ अस्पताल जा रही एक गर्भवती महिला व उसके परिजनों के प्रति पुलिस का यह रवैया अत्यंत अमानवीय है। सुंदरानी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आवश्यक सेवा में शामिल होने के बावजूद आसन्न प्रसवा महिला को अस्पताल ले जाते समय उनका ऑटो रोककर चालान काटने के नाम पर अवैध वसूली करना और गर्भवती को बीच रास्ते से ही वापस लौटाना उस पुलिस के अमानवीय आचरण का प्रतीक है, जिस पुलिस महकमे का कोरोना के योद्धा के रूप में पूरा देश-प्रदेश सम्मान करते नहीं थक रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्री सुंदरानी ने इस बात पर भी हैरत जताई कि दुर्ग अस्पताल जाने के लिए पीड़ित महिला व उसके परिजनों को जेपी नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस तक नहीं मिली और 102 पर फोन करने पर आधे घंटे तक वह फोन भी इंगेज रहा। इसलिए परिजन गर्भवती को ऑटो से दुर्ग ले जा रहे थे लेकिन यातायात पुलिस ने ऑटो रोककर 500 रुपए चालान के नाम पर लेकर 200 रुपए की रसीद ही दी। सुंदरानी ने कहा कि इस घटना के सामने आने से प्रदेश सरकार के कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के दावों की पोल खुल गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म