कांग्रेस पार्टी द्वारा शैलेश नितिन को संचार विभाग का पांचवी बार अध्यक्ष बनाया गया
HNS24 NEWS April 14, 2020 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर :मीडिया के सभी सम्मानित साथियों को आभार ब्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कांग्रेस संचार के शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मुझे संचार विभाग का पांचवी बार अध्यक्ष बनाया गया है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मोहन मरकाम की नियुक्ति के बाद उनकी नई कार्यकारिणी भी गठित हुई है और आज संचार विभाग का भी पुनर्गठन हुआ है।
स्वर्गीय नंद कुमार पटेल, डॉ चरणदास महंत, भूपेश बघेल, के साथ दो बार और अब मोहन मरकाम के साथ मुझे कांग्रेस पार्टी के मीडिया विभाग संचार विभाग के प्रमुख के रूप में काम करने का सौभाग्य मिल रहा है। और कहा कि समय बदल रहा है और बदलते समय के साथ मीडिया के काम में चुनौतियां भी बदल रहीं हैं और बढ़ भी रहीं है।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से ही कांग्रेस प्रवक्ता के रूप में और उसके बहुत पहले 80 के दशक से छात्र नेता के रूप में लगातार आप सब के सानिध्य में काम करने का अवसर मिला है आप सबसे बहुत संरक्षण मिला है सहयोग मिला है और बहुत कुछ सीखने और जानने को मिला है।फिर से एक बार संचार माध्यमों में कांग्रेस पार्टी का पक्ष रखने की भूमिका हमारी महान पार्टी ने एक बार फिर कुछ नए और ज्यादातर पुराने साथियों के साथ सौंपी है तो इस कसौटी पर खरा उतरने की हम सब पूरी कोशिश करेंगें।यह आप सब के सतत सहयोग और मार्गदर्शन से ही यह संभव हो पाएगा। और आगे भी संदेश दिया है कि करोना का यह दौर बीतते ही आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा भी।इतने लंबे काल में काम करते हुए मुझसे प्रमादवश कुछ न कुछ गलतियां भी हुई होंगी। मैं सदैव सुधार हेतु तत्पर रहा हूँ और हूँ। विनम्रतापूर्वक जानेअनजाने में हुई गलतियों के लिये क्षमा मांगते हुये आपसे उन गलतियों को भुलाकर पूर्ववत और पहले से अधिक सहयोग देने का आग्रह करता हूँ।त्रिवेदी ने कहा कि मैं आज तक जो कुछ भी कर पाया हूँ, आप सबके सहयोग और मार्गदर्शन से ही संभव हुआ है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म