November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

चित्रा पटेल : रायपुर : दिनांक 13 अप्रैल 2020. कटघोरा में कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर चार सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर कोरबा भेजा है। इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, ओएसडी  भोस्कर विलास संदीपन, उपसंचालक  आसिम खान और डॉ. सुंदरानी शामिल हैं।

राजस्व मंत्री  जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में औद्योगिक संस्थानों के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव सहित आवास एवं पर्यावरण मंत्री  मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री  कवासी लखमा और स्थानीय कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में जानकारी दी थी कि कोरबा औद्योगिक क्षेत्र के 12 प्रतिशत निवासी अस्थमा व ब्रोंकाइटिस जैसे फेफड़ों से संबंधित रोग से पीड़ित हैं। इस वजह से यहाँ कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव अधिक हो सकता है।

अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के कटघोरा पहुंचने पर उम्मीद जताई है कि इससे वहां कोविड-19 के नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों में तेजी आएगी और जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ेंगे और इस पर विजय भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने कोरबा जिले के लोगों को लॉक-डाउन और सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित ही कठिन समय है, लेकिन हमारे स्वास्थ्य के लिए इस वक्त घर पर रहना जरूरी है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT