छत्तीसगढ़ शासन मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 4 सेक्टरों में बटी होगी यातायात व्यवस्था
HNS24 NEWS December 24, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर दिनांक 24दिसम्बर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल का शपथ समारोह दिनांक 25.12.2018 को सुबह 11:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में होना प्रस्तावित है नवनियुक्त मंत्री गणों को माननीय राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी ! उक्त शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र व राज्य से अनेक गणमान्य मंत्री गण, विधायक गण एवं अनेक राजनीतिक दलों के विशिष्ट व्यक्तियों के साथ ही साथ काफी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है !
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले व्यक्तियों के वाहनों के सुगम एवं सुचारू आवागमन हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार व्यवस्था बनाया गया है :-
V.i.p. मार्ग एवं पार्किंग :-शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के वाहनों के लिए वीआईपी मार्ग एवं पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है जिसमें केवल वीआईपी तथा पास धारी ( लाल, पीला, हरा) वाहनों का आवागमन होगा।
वीआईपी मार्ग ( लाल, पीला एवं हरा पास धारी वाहनो के लिए मार्ग) एसआरपी चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग होकर कटोरा तालाब चौक से छत्तीसगढ़ कॉलेज होते हुए कुंदन पैलेस पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होकर एमटी गेट पुलिस लाइन से प्रवेश होकर अपने निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में पैदल प्रवेश करेंगे!
सफेद पास धारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :- सफेद पास भारी वाहन पुलिस लाइन पिछला गेट (धमतरी गेट) तथा आ रही गेट से होकर प्रवेश करेंगे एवं स्केटिंग ग्राउंड के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में जायेंगे!
सामान्य नागरिकों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था :-कार्यक्रम में शामिल होने वाले सामान्य नागरिकों के वाहनों के पार्किंग हेतु सेंट पॉल स्कूल एवं परिक्रमा पथ में पार्किंग व्यवस्था बनाया गया है जहां अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे!
शपथग्रहण ग्रहण समारोह के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस लाइन की ओर से होकर आवागमन होने वाले सभी प्रकार के यात्री वाहन एवं छोटे मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा इन वाहनों के आवागमन हेतु निम्नानुसार व्यवस्था किया गया है !
राजिम धमतरी मार्ग में संचालित होने वाले यात्री वाहनों के लिए मार्ग :– राजिम-धमतरी मार्ग पर संचालन होने वाले वाहन कालीबाड़ी चौक की ओर ना आकर पुजारी पार्क के पास से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे इन बसों को सिद्धार्थ चौक से आगे आना प्रतिबंधित रहेगा एवं जिन्हें बस स्टैंड जाना हो वे पचपेड़ी नाका केनाल लिंक रोड होकर बस स्टैंड आवागमन कर सकते हैं!
दुर्ग भिलाई मार्ग में संचालन होने वाले यात्री बसों के लिए मार्ग :- रायपुर से दुर्ग भिलाई मार्ग में संचालित होने वाले बस मिनी बस रिंग 1 होकर पचपेड़ी नाका से काशीराम नगर केनाल लिंकिंग रोड होकर बस स्टैंड आवागमन करेंगे ! सिद्धार्थ चौक कालीबाड़ी महिला थाना चौक शास्त्री चौक मार्ग में आवागमन पूर्ण तरह प्रतिबंधित रहेगा!