November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

चित्रा पटेल : रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कल 06 अप्रैल को पार्टी के 41वें स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्त्ताओं से अपने-अपने घरों में व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम रखने की अपील की है।  उसेण्डी ने कहा कि पार्टी की 40वीं वर्षगांठ पर अपने घरों में ही रहकर कार्यक्रम करना है। सभी कार्यकर्त्ता कल स्थापना दिवस पर अपने-अपने निवास पर पार्टी का ध्वज फहराकर भारत माता, स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्व. पं. दीनदयाल उपाध्याय, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, स्व. राजमाता विजयाराजे सिन्धिया और स्व. कुशाभाऊ ठाकरे के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। श्री उसेण्डी ने कहा कि मौजूदा समय में जब समूचा विश्व और भारत कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक संकट से जूझ रहा है तब इस महामारी की प्रभावी रोकथाम के लिए भी भाजपा कार्यकर्त्ताओं को संयम, संकल्प, साहस और अनुशासन का परिचय देते हुए जन-जागृति का परिचय देना होगा और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आगे आकर राष्ट्र सेवा की मिसाल पेश करनी होगी। उसेण्डी ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्त्ता कल 06 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी लड़ाई में एक दिन का उपवास रखकर अपनी सहभागिता निभाएंगे। इसी तरह सभी सक्रिय कार्यकर्त्ता 40-40 कार्यकर्त्ताओं से सम्पर्क कर पीएम केयर्स में उनका अंशदान कराएंगे। सभी कार्यकर्त्ता कोरोना के खिलाफ जंग के सिपाहियों के रूप में सभी डॉक्टर्स, नर्सेस, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी सहित सभी सेवाभावी अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद भी ज्ञापित करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री उसेण्डी ने पार्टी की 40वीं वर्षगांठ पर सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्त्ताओं और जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए पार्टी के वैचारिक अधिष्ठान को जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया है। राजनीतिक शुचिता और मूल्य आधारित राजनीतिक चिंतन की थाती लेकर भाजपा ने जो राजनीतिक संस्कृति विकसित की है, उस पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी एक भव्य भारत के निर्माण के लिए कृत संकल्पित है और पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता और जनप्रतिनिधि होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम अपने संगठन के पितृपुरुषों की तपस्या को सार्थक करें। उसेण्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार स्वाभिमानी, शक्तिशाली और समृद्धिशाली भारत के रूप में विश्व पटल पर देश की प्रतिष्ठा स्थापित कर रही है। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हम सभी कार्यकर्त्ताओं को हर कदम पर स्वयं को राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT