November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खाद्य व्यवस्था दुरुस्त है। गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था पर सवाल उठाने की कोशिश की थी,जिसके जवाब में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने लॉकडाउन के दौरान खाद्यविभाग की व्यवस्थाओं के बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी। खाद्यमंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोई भूखा नहीं सोयेगा। उनके लिये खाद्यान्न की व्यवस्था खाद्यविभाग की ज़िम्मेदारी है, किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हर ज़रूरतमंद को राशन वितरित किया जा रहा है, जिनके पास राशनकार्ड है उन्हें भी, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्हें भी।

ज्ञात हो कि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, जिसके ज़रिये प्रदेश व देश के विभिन्न भागों में फँसे छत्तीसगढ़ के कामगारों तक मदद पहुँचाई गई। खाद्यमंत्री ने सीतापुर, अंबिकापुर और रायपुर के अपने तीनों कार्यालयों में कॉल सेंटर बनाया है जहाँ पर हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले कॉल के आधार पर लोगों को मदद पहुँचाई जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी लोगों द्वारा संपर्क किये जाने पर ज़रूरतमंदों को वांछित सहायता पहुँचाई गई। यह प्रयास खाद्यविभाग द्वारा किये गये कार्यों के अतिरिक्त एक व्यवस्था है ताकि कोई ज़रूरतमंदो छूटे ना।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT