November 25, 2024
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में हुए सबसे बड़े रियलिटी टैलेंट शो सिंगिंग,डांसिंग और मॉडलिंग प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के विभिन्न जिलों से विजय प्राप्त करने वाले विजेताओं को हेमंत तिवारी के निर्देशन पर बने म्यूजिक वीडियो एल्बम “पीया दो कोको कोला” लांच हुआ। शो ओर्गानिज़र कुणाल राठी ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को उन्होंने टैलेंट शो के बाद वीडियो एल्बम के जरिए तराशे रखा है ,और आगे भी जिन युवाओ को होलीवुड के क्षेत्र में आगे आना है, वे उन्हें प्रोत्साहित कर सहयोग करेंगे।रेडमैक्स एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रतीक मारिक ने बताया कि वीडियो को अब तक हज़ारो लोगो ने देखा और पसदं किया है। वीडियो में डांसिंग स्पर्धा की विजेता दुर्ग निवासी कशिश खान का स्पेशल परफॉरमेंस है, व एल्बम में मिस सीएसबी आइकॉन शमशाद खान,मिस्टर सीएसबी आइकॉन शुभम त्रिपाठी सहित आरिफ खान, मिस्टर हैंडसम वकास खान(बिलासपुर),शबनम खान, हिमांशु निगम ने अपना हुनर प्रदर्शित किया है। शो की होस्ट पायल मित्तल ने बताया कि पुरे वीडियो में डांस की कोरियोग्राफी मुम्बई से सर्टिफाइड जुम्बा ट्रेनर हिमांशु रायकवार द्वारा की गयी है। अस्मिता सिंह गुप्ता ने कहा कि स्थानीय कलाकार छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार ऐसे प्रयास कर अपने प्रदेश का नाम व वीडियो इंडस्ट्री को देश में मुम्बई इंडस्ट्रीज से भी ऊपर लेके जाएंगे और मेहनत कर एक नया मुकाम हासिल कर दिखाएंगे। सांग जयश्री नायर व एस.वाय.के डी.जे. ने छत्तीसगढ़ी भाषा में फ़रमाया है।लॉन्चिंग के दौरान किड्स फैशन का खिताब जीते।मौके पर धीर उपारकर व आरोही जाधव, दीपिका मसीह,असलम खान,प्रवीण उपारकर,नम्रता जाधव, प्रियंका जाधव,विकास मित्तल,अंकित कौशल, डॉली शर्मा,अपूर्वा सिंह उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES