सरकार में थे तब जनता को भूल गए थे अब स्मरण यात्रा निकाल रहे – सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS December 22, 2018 0 COMMENTSlछत्तीसगढ़ : रायपुर 22 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह द्वारा स्मरण यात्रा निकाले जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जब सरकार में थे जनता को भूल गए थे जनता जनार्दन ने जब भाजपा को विस्मृत कर विधानसभा चुनावों में करारी हार दे कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया तब भाजपा को जनता का स्मरण हो रहा है। भाजपाई कितना भी प्रायश्चित करने की नौटंकी कर ले इतनी जल्दी जनता भाजपा के वायदा खिलाफी, कुशासन, भ्रष्टाचार और सत्ता के अहंकार को नही भूलने वाली । छत्तीसगढ़ की जनता अभी तक नही भूली है कि कैसे आम आदमी को अपने रोजमर्रा के छोटे-छोटे कामो के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ता था, जनता को यह भी याद है कैसे तहसील ऑफिस से लेकर मंत्रालय तक कमीशनखोरी और प्रशासनिक अराजकता का माहौल भाजपा राज में बना रखा था। लोग महिला अत्याचारऔर धान के बोनस, समर्थन मूल्य पर भाजपा की वायदा खिलाफी को नही भूले है। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा की रमन सरकार के कुशासन का हिसाब तो कर दिया है अभी भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार के जुमलेबाजी और वायदा खिलाफी का हिसाब बकाया है। हर के खाते में 15 लाख का हिसाब, हर साल दो करोड़ युवाओ को रोजगार देने के वादे के बदले पकोड़ा तलने की सलाह का हिसाब, नोटबन्दी की तकलीफों का हिसाब, गब्बर सिंह टेक्स जीएसटी का हिसाब अभी बचा हुआ है। राज्य की जनता इनका हिसाब आने वाले लोकसभा के चुनाव में करेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम