November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर, 20 मार्च 2020/ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी से चर्चा कर नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अफवाहों और भ्रामक खबरों से निपटने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस के लक्षण परिलक्षित हो तो उन्हें तत्काल ईलाज के लिए सलाह दे, ताकि आइसोलेशन सेंटर रेफर किया जा सके।

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों से जागरूक-सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि हम सब पूरी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ डटकर नोवल कोरोना वायरस को मिलकर हटाए। हम सब एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बचाव हेतु उठाए जा रहे कदमों के पालन में पूरा सहयोग करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि धारा-144 का पालन करें, पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें, हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोए, अपने घर और आसपास सफाई बरतें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले, सर्दी-खासी होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT