November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

भिलाई नगर/ मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना एवं महिला समृद्धि बाजार योजना के तहत खाली पड़े चबूतरा एवं दुकानों को विभिन्न व्यवसाय के लिए निगम आबंटन करने जा रहा है! इसके लिए निगम मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 से आवेदन प्राप्त किया जा सकता है! आवेदन लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर निर्धारित की गई है! इस तारीख तक आवेदन जमा हो जाना चाहिए! निगम आयुक्त  ऋतुराज रघुवंशी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए है! निगम के कई क्षेत्रों में दुकानें एवं चबूतरा खाली पड़ी हुई है! पहले के आबंटिती हितग्राहियों ने नियमित रूप से किराया जमा नहीं किया! किराया जमा नहीं होने के कारण कई वर्षों से आबंटन निरस्तीकरण की कार्रवाई चलती रही परंतु राजस्व की हानि होते देख निगम आयुक्त रघुवंशी ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई को पूर्ण करवाया तब जाकर आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो पाई है! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 32 दुकान एवं 17 चबूतरा तथा महिला समृद्धि बाजार योजना के तहत 57 दुकानों को आबंटित किया जाएगा! जिसके लिए विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है आवेदन प्राप्त कर आवेदन के साथ अमानत राशि भी जमा करनी होगी! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दुकान चबूतरा के लिए 1000 रुपए तथा महिला समृद्धि बाजार योजना अंतर्गत दुकान के लिए 2500 रुपए अमानत राशि जमा करनी होगी! दुकान का आबंटन लाटरी पद्धति से होगा तथा दुकान आबंटन नहीं होने की स्थिति में मूल रसीद के साथ लॉटरी दिनांक से सात दिवस के भीतर विधिवत आवेदन प्रस्तुत कर अमानत राशि वापस ले सकेंगे! दुकान आबंटन के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची मुख्य कार्यालय के सूचना पटल में चस्पा किया जाएगा जिसके संबंध में कोई भी दावा आपत्ति चस्पा दिनांक से सात दिवस के भीतर मान्य होगा, इसके पश्चात कोई भी दावा आपत्ति मान्य नहीं होगा! आबंटन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश समस्त जोन कार्यालय सहित निगम मुख्य कार्यालय के सूचना पटल में भी चस्पा किया गया है! यहां पर इच्छुक व्यक्ति अवलोकन कर सकते हैं!

आवेदन के साथ इन दस्तावेजों को संलग्न करना होगा आवश्यक योजना के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि निगम द्वारा दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा एक पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी, मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छाया प्रति, राशन कार्ड की छाया प्रति, छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र एवं पार्षद द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र (स्कूल की अंकसूची/जन्म प्रमाण पत्र) 18 से 40 वर्ष तक मान्य, परिवार का आय प्रमाण पत्र, एक लाख से कम (तहसीलदार से प्रमाणित), निगम क्षेत्र में अन्य स्थान पर गुमटी, चबूतरा, दुकान, मकान, भूखंड आबंटन आवेदन कर्ता के नाम से एवं उनके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर आबंटित नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के संबंध में जाति प्रमाण पत्र, जिला रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण पत्र, विधवा के पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता हेतु तलाकनामा से संबंधित दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक की दशा में इससे संबंधित दस्तावेज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की दशा में इससे संबंधित दस्तावेज, दिव्यांग की दशा में दिव्यांगता का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ आवश्यक रूप से संलग्न कर जमा करना होगा!
निगम क्षेत्र के इन दुकानों एवं चबूतरा का होगा आबंटन* मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत 18 से 40 वर्ष के हितग्राहियों के लिए योजना वार रिक्त 32 दुकान, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत रिक्त 17 चबूतरा तथा महिला समृद्धि बाजार योजना अंतर्गत रिक्त 57 दुकानों का आबंटन किया जाएगा! जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत राधिका नगर का दुकान क्रमांक 23 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित, मदर टेरेसा नगर का दुकान क्रमांक 21 भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित, जवाहर नगर के 07 दुकान में से दुकान क्रमांक 67 भूतपूर्व सैनिक, दुकान क्रमांक 69 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दुकान क्रमांक 72 एवं 77 अनुसूचित जनजाति, दुकान क्रमांक 87 महिला के लिए, दुकान क्रमांक 78 एवं 83 विधवा एवं परितक्यता के लिए आरक्षित किया गया है! दीनदयाल पुरम खुर्सीपार के 5 दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 16 दिव्यांग, दुकान क्रमांक 55 सामान्य, दुकान क्रमांक 51 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 57 भूतपूर्व सैनिक एवं दुकान क्रमांक 60 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है! कुरूद का दुकान क्रमांक 8 महिला के लिए आरक्षित है! घासीदास नगर के दो दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 12 विधवा/परित्यक्ता एवं दुकान क्रमांक 13 दिव्यांग के लिए आरक्षित है! घासीदास नगर का दुकान क्रमांक 2 विधवा/परित्यक्ता के लिए आरक्षित है! जवाहर नगर कॉलोनी के दो दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 129 अनुसूचित जाति एवं दुकान क्रमांक 132 विधवा/परित्यक्ता के लिए आरक्षित है! अर्जुन नगर का चार दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 1 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 4 अनुसूचित जनजाति, दुकान क्रमांक 7 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं दुकान क्रमांक 10 विधवा/परित्यक्ता के लिए आरक्षित है! संतोषी पारा के तीन दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 1 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 5 अनुसूचित जनजाति एवं दुकान क्रमांक 6 विधवा/परित्यक्ता के लिए आरक्षित है! गौतम नगर के 5 दुकान जिसमें से दुकान क्रमांक 1 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 4 अनुसूचित जनजाति, दुकान क्रमांक 6 अन्य पिछड़ा वर्ग, दुकान क्रमांक 9 दिव्यांग एवं दुकान क्रमांक 10 विधवा/परित्यक्ता के लिए आरक्षित है! मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत राधिका नगर के 5 चबूतरा में से चबूतरा क्रमांक 15, 16 एवं 17 सामान्य के लिए, चबूतरा क्रमांक 18 भूतपूर्व सैनिक एवं चबूतरा क्रमांक 42 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है! खुर्सीपार गेट के 7 चबूतरा में से चबूतरा क्रमांक 29 सामान्य, चबूतरा क्रमांक 30 महिला, चबूतरा क्रमांक 31 भूतपूर्व सैनिक, चबूतरा क्रमांक 34 दिव्यांग, चबूतरा क्रमांक 37 एवं 38 शिक्षित बेरोजगार एवं चबूतरा क्रमांक 39 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है! जवाहर नगर के 5 चबूतरा में से चबूतरा क्रमांक 4 विधवा/परित्यक्ता, चबूतरा क्रमांक 6 एवं 10 महिला, चबूतरा क्रमांक 16 भूतपूर्व सैनिक एवं चबूतरा क्रमांक 20 दिव्यांग के लिए आरक्षित है! महिला समृद्धि बाजार योजना अंतर्गत जवाहर नगर के 6 दुकानों में से दुकान क्रमांक 24 अनुसूचित जनजाति दुकान क्रमांक 26, 27 एवं 28 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 29 दिव्यांग एवं दुकान क्रमांक 30 शिक्षित बेरोजगार के लिए आरक्षित है! बसंत विहार का दुकान क्रमांक 113 महिला के लिए आरक्षित है! संतोषी पारा के 50 दुकान में से दुकान क्रमांक एक एवं दो अनुसूचित जनजाति, दुकान क्रमांक 3 से 9 अनुसूचित जाति, दुकान क्रमांक 10 से 17 अन्य पिछड़ा वर्ग, दुकान क्रमांक 18 से 38 सामान्य, दुकान क्रमांक 39 से 43 महिला, दुकान क्रमांक 44 से 45 विधवा/परित्यक्ता, दुकान क्रमांक 46 भूतपूर्व सैनिक, दुकान क्रमांक 47 दिव्यांग, दुकान क्रमांक 48 49 शिक्षित बेरोजगार तथा दुकान क्रमांक 50 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है! इस अनुसार से इच्छुक हितग्राही आवेदन जमा कर सकते हैं!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT