November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर – आज नगर निगम रायपुर के महापौर  एजाज ढेबर एवं आयुक्त  सौरभ कुमार के निर्देष पर निगम अपर आयुक्त  पुलक भट्टाचार्य के नेतृत्व एवं जोन 4 कमिष्नर  चंदन शर्मा सहित संबंधित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में टिकरापारा स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर एवं आवास के लिए खतरनाक हो चुके ब्लाक 4 के 32 मकानों में रह रहे 45 परिवारों एवं उक्त ब्लाक 4 से लगकर झोपडियां बनाकर निवासरत 10 परिवारों इस प्रकार कुल 55 परिवारों को सामानो सहित निगम वाहन एवं श्रमिक उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत मठपुरैना सिमरन सिटी में निर्मित पक्के सुविधा युक्त रिक्त मकानों में व्यवस्थापित करने का कार्य जनजीवन सुरक्षा हेतु समाज हित में सघन अभियान चलाकर किया गया।
निगम अपर आयुक्त  भट्टाचार्य ने अभियान के दौरान लोगो को अवगत कराया कि शासन की जनहितकारी महत्वाकांक्षी मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत रायपुर नगर निगम द्वारा टिकरापारा की अत्यंत जर्जर एवं आवास के लिए पूरी तरह खतरनाक हो चुकी स्वीपर कालोनी के जर्जर मकानों में विगत लगभग 30 साल से निवासरत प्रभावित परिवारों को योजना के तहत साढे 6 लाख की लागत से निर्मित पक्के व सुविधा युक्त मकान में मात्र 70 हजार रू. किष्तों में लेकर व्यवस्थापन के तौर पर मकान आबंटन की समाज हितकारी कार्यवाही की जा रही है। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर चिन्हारी में रायपुर नगर निगम के माध्यम से लगभग 20 हजार मकान बनाये जा रहे है। जिसमें लगभग 12 हजार मकान विभिन्न स्थानों पर तेजी के साथ निर्माणाधीन है।
नगर निगम द्वारा आज से लगभग 2 सप्ताह पूर्व टिकरापारा स्वीपर कालोनी के अत्यंत जर्जर मकानों में ब्लाक 1 के 21 जर्जर मकानों में एवं उसके आस पास झोपडियां बनाकर रह रहे 29 परिवारों को प्रथम चरण में विगत 22 फरवरी 2020 को अभियान चलाकर मठपुरैना सिमरन सिटी में मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत निगम वाहनों व श्रमिको की सहायता से जनजीवन सुरक्षा हेतु समाज हित में स्थल पर सकारात्मकता के साथ सहमत करवाकर व्यवस्थापित किया था। आज इसी के तहत कुल 6 ब्लाक में से 1 ब्लाक के 32 अत्यंत जर्जर मकानों में आवास के लिए खतरनाक स्थान पर 30 साल से निवासरत 45 परिवारों एवं ब्लाक से लगकर 10 झोपडियों के निवासरत 10 परिवारों कुल 45 परिवारों को सामानो सहित निगम वाहनों व श्रमिकों की सहायता से टिकरापारा स्वीपर कालोनी से मठपुरैना सिमरन सिटी में पक्के सुविधा युक्त मकानों में पूर्व में किये गये मकान आबंटन के अनुसार व्यवस्थापित किया गया।
जोन 4 कमिष्नर  चंदन शर्मा ने बताया कि महापौर  एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री सौरभ कुमार के निर्देष पर आज चलाये गये अभियान के बाद खाली हुए ब्लाक के 32 जर्जर मकानों को तोडने कार्यवाही तत्काल बाद कर दी गई। आज खाली कराये गये ब्लाक 4 के सभी खाली कराये गये 32 जर्जर मकानों को तोडने का कार्य प्रगति पर है। कुल 6 ब्लाक में 2 ब्लाक के 84 परिवारों को सामानो सहित मठपुरैना सिमरन सिटी में मोर मकान मोर चिन्हारी योजना के तहत रिक्त पक्के सुविधा युक्त मकानों में आबंटन देकर व्यवस्थापित किया जा चुका है। शेष बचे 4 ब्लाक में रह रहे रहवासियों को रंगो के त्यौहार होली पर्व के बाद अभियान चलाकर मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त सुविधा युक्त पक्के मकानों में आबंटन देकर व्यवस्थापित करने की कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जायेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT