स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने विभागीय अधिकारियों के साथ राजस्थान की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा
HNS24 NEWS August 24, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 24 अगस्त 2019छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों ने राजस्थान का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं और राजस्थान सरकार द्वारा संचालित अभिनव योजनाओं का अध्ययन किया। उन्होंने इस दौरान राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से भी मुलाकात की। सिंहदेव ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की सराहना की। उन्होंने डॉ. शर्मा को छत्तीसगढ़ में यूनिवर्सल हेल्थ केयर की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।
सिंहदेव के साथ स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला ने भी राजस्थान का दौरा किया। उन्होंने अध्ययन प्रवास के दौरान वहां की मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, एसएनसीयू, आंचल मदर मिल्क बैंक, पालना गृह और टेलीमेडिसिन योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने टोंक जिला चिकित्सालय तथा मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का भ्रमण कर वहां की तमाम व्यवस्थाओं को नजदीक से देखा।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केन्द्र का भी अवलोकन किया। टीम ने राजस्थान मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन के कार्यों और कार्यप्रणाली का भी अध्ययन किया। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के राज्य औषधि भंडार, जयपुरिया चिकित्सालय और किरणपथ स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल