November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

महासमुन्द : कर्ज में डूबे सोने चांदी के व्यापारी ने अपनी ही दुकान में चोरी कर लाखों की चोरी की अफवाह फैलाने वाले आरोपी को तेंदुकोना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तेंदुकोना पुलिस को घटना दिनांक को सूचना मिलने के बाद दुकान की स्थिती देखने से यह शंका थी कि दुकान में चोरी नहीं बल्कि चोरी करवाई गई है। पुलिस के संदेह करने के पिछे का कारण था कि दुकान में लगे सटर के ताले टूटे नहीं थे। लॉकर जो 8 चाबियों से खुलता है उसे भी आरोपी ने चांबी से खोला था और पुलिस को गुमराह करने के लिए आसपास स्क्रुूड्राईवर छोड़ा था ताकि पुलिस को लगे कि ज्वेलर्स के दुकान में सच में चोरी हुई है। पुलिस ने आरोपी गणेश ज्वेलर्स के संचालक जितेन्द्र सोनी को गिरफ्तार कर उसके मौसेरे के भाई के घर से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिया है। पुलिस को आरोपी जितेन्द्र सोनी ने जानकारी दी है कि वह अपने ही दुकान में चोरी किया क्योंकि कि वह अपने एक दोस्त की मदद करना चाहता था। पुलिस की जानकारी में यह बात सामने आई है कि वह कर्ज में डूबा हुआ है और कई लोगों से लाखों का कर्जदार है।

गौरतलब है कि 28 फरवारी को सुबह के वक्त गणेश ज्वेलर्स तेंदुकोना के दुकान में काम करने वाली लडक़ी जब दुकान पहुंची तो उसने देखा कि दुकान के ताले दुकान में लगे नहीं है और एक ताला सटर से गायब है। दुकान की कर्मचारी ने गणेश ज्वेलर्स के संचालक जितेन्द्र सोनी के भाई को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह दुकान पहुंचा तो उसे चोरी का संदेह हुआ और उसने तत्काल तेंदुकोना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस पहुंची और दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा की दुकान के लाकर में रखे सोने चांदी के जेवरात लॉकर में नहीं है और लॉकर खुला पड़ा है। इसके अलावा दुकान में लगे सीसीटीवी भी गायब है। पुलिस पूछताछ की तो दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने जानकारी दी कि दुकान का मालिक अपनी पत्नी को लाने के लिए कल रात से ही नागपुर गया है। पुलिस ने दुकान के संचालक से मोबाइल पर बातचीत कर घटना की जानकारी दी और उसे तत्काल तेंदुकोना पहुंचने के लिए कहा। घटना की सूचना पाकर जितेन्द्र सोनी 28 फरवरी की शाम तेंदुकोना पहुंचा। पुलिस ने उससे पूछताछ की कि कितने कि ज्वेलरी लॉकर में रखी थी जो चोरी हो गई है तो वह पुलिस को गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि वह बिल देखकर ही बता पायेगा। पुलिस को प्रांरभ से ही घटना पर शंका थी। पुलिस ने उसे बिल का मिलान करने का समय भी दिया लेकिन वह पुलिस को गोलमोल जवाब देता रहा। पुुलिस का संदेह यकीन में बदल गया और आरोपी जितेन्द्र सोनी को पुलिस थाने में बुलाकर पूछताछ की तो उसने खुद ही यह अपराध करना कबूल कर लिया है।

पुलिस को आरोपी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 27 फरवरी को रात्रि में ही अपने दुकान पहुंचा और दुकान का ताला खोला, लॉकर का ताला खोला और सोने चांदी को एक बैग में भरा साथ ही दुकान के सीसीटीवी को निकालकर बैग में रखा। दुकान से बाहर निकलकर आरोपी ने दुकान में चोरी हुई है ऐसे पुलिस को दिखाने के लिहाज से एक ताला फैंक दिया और दूसरा सटर पर ही छोड़ कर दुकान को थोड़ा सा खुला छोडक़र अपनी कार से दुर्ग के लिए निकल गया जहां उसका मौसेरे भाई का घर था। रात्रि में ही वह दुर्ग पहुंचा और अपने मौसेरे भाई को कहा कि कल सुबह तुम्हारी भाभी (अपनी पत्नी) को लाने नागपुर चलते है, कहते हुए आराम करने एक कमरे में चाल गया। सुबह वह अपने साथ लाये बैग को वहीं एक कमरे में छुपा दिया और नागपुर के लिए निकल गया। रास्ते में ही उसे अपने दुकान में चोरी की सूचना मिली तो वह वापस तेंदुकोंना लौट गया। पुलिस ने जब दुर्ग पहुंच कर उस घर की तलाशी ली तो बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात जो वह अपने दुकान से लेकर गया था पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपी जितेन्द्र सोनी के मौसेरे भाई के परिवार को इस घटना की कोई जानकारी नहीं है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT