बीजापुर : पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के दिषा निर्देषन में पुलिस अधीक्षक बीजापुर दिव्यांग पटेल, उप महानिरीक्षक केरिपु. ऑप्स कोमल सिंह कमांडेट , केरिपु. 168 कमांडेट विनय कुमार चौधरी के कुषल मार्ग दर्षन में थाना बासागुड़ा से दिनांक 19.02.2020 जिला पुलिस बल, एसटीएफ, डीआरजी एवं केरिपु. बल की संयुक्त पार्टी नक्सली गशत सर्चिंग पर बंण्डागुडा, चिपुरभट्टी, पुसबाका, मुरकीपार, कोत्तागुड़ा, छुटवाई की ओर रवाना हुई थी । अभियान के दौरान वापसी के समय दिनांक 21.02.2020 को मुरकीपार जंगल नाला के रास्ते के पास पहुंचे थे कि संदिग्ध व्यक्ति लुकते छिपते भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिसके कब्जे से प्रेशर बम, विस्फोटक, भरमार बंदूक, डेटोनटर बरामद किया गया । पुछताछ पर अपना नाम तेलम लक्ष्मण पिता कोवा उम्र 32 वर्ष साकिन चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा* बताया , जो नक्सली संगठन में वर्तमान में डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया, जो आईईडी लगाने एवं मुखबिरी का कार्य करना बताया । थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 05/2020 का नामजद आरोपी एवं इसके विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01 स्थाई वारंट लंबित पाया गया । गिरफ्तार 01 अन्य पूनेम रामा पिता पाण्डू उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन चिपुरभट्टी थाना बासागुड़ा जिसके विरूद्ध थाना में 01 स्थाई वारंट लंबित है जो मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में कार्यरत है ।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी एवं वारंटी को विधिवत अभिरक्षा में लेकर आज दिनांक 22.02.2020 को न्यायालय बीजपुर पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म