खाद्य सचिव ने धान खरीदी के अंतिम दिन की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टरों को दिया दिशा-निर्देश
HNS24 NEWS February 20, 2020 0 COMMENTSरायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत ने कल समीक्षा बैठक में ली,खाद्य सचिव ने धान खरीदी के अंतिम दिन की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टरों को दिशा-निर्देश दिए हैं।खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज शाम राज्य में धान खरीदी के अंतिम दिन 20 फरवरी को तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जिला कलेक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि धान खरीदी के अंतिम दिन जारी होने वाले टोकनों से धान खरीदी के लिए आवश्यक बारदानों की व्यवस्था जिलों में उपलब्ध बारदानों के आंतरिक परिवहन के माध्यम से की जाए। धान खरीदी के अंतिम दिवस सभी वास्तविक कृषकों से धान खरीदी सुनिश्चित किए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए भी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया।
मार्कफेड द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 15 हजार 552 गठान नए बारदाने और 27 हजार 708 गठान पुराने बारदाने उपलब्ध हैं। धान खरीदी के अंतिम दिवस लगभग दो लाख टन की धान खरीदी के लिए टोकन किसानों को जारी किए गए हैं। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निर्देशानुसार 3 गठान नए बारदाने कोण्डागांव जिले को, 50 गठान नए बारदाने बीजापुर जिले को, 5 गठान नए बारदाने दंतेवाड़ा जिले को और 10 गठान नए बारदाने कांकेर जिले को 18 फरवरी को उपलब्ध कराए गए हैं।
हम बता दें कि केशकाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से किसानों में नाराजगी बड़ी है और अपनी रणनीति तय करने के लिए, फरसगांव में किसानों की बैठक बुलाई गई थी. जैसे ही लाठीचार्ज की घटना सामने आई भाजपा किसानों के समर्थन में खड़ी हो गई और भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेतृत्व में 5 सदस्य कितिम को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा।भाजपा के पांच सदस्यीय दल में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, सुश्री लता उसेंडी, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूनम चंद्राकर एवं किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप शर्मा शामिल हैं, ये पांच सदस्यीय टीम केशकाल में किसानों के चक्काजाम में हुए लाठीचार्ज के मामले को जानने के लिए फरसगांव के बाजार स्थल पर पहुची और पीड़ित किसानों से वस्तु स्थिति को जाना , पांच सदस्यों टीम के सामने ये बात खुल कर सामने आई, की शांत ढंग से आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं के पीठ पर प्रशासन ने लाठी भांजी मारी हैं जांच सदस्य टीम ने इस घटना की घोर निंदा की है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म