November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

छत्तीसगढ़ : रायपुर  भाजपा का पलटवार कांग्रेेेस पर किया है कि गंगाजल उठाकर खाई गई सौगंध के पूरा होने वाले कांग्रेस मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा कि कोई भी सगा बचा नहीं जिसे कांग्रेसियों ने ठगा नहीं वाली अपनी घटिया सोच का परिचय आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अल्पकालीन ऋण माफी के आदेश में दिखाई दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में व राहुल गांधी ने अपने भाषणों में लगातार कहा था कि 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ होगा लेकिन आज के आदेश में केवल अल्पकालीन ऋण माफी की बात लिखी है। कांग्रेस पार्टी ने किसानों को ठगने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी का इतिहास रहा है और उनकी नीतियों के कारण देश का किसान कर्ज के बोझ के तले दबते चला गया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने किए वादे अनुसार अल्पकालीन ऋण के साथ मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋण को माफ करने की घोषणा करे अन्यथा तैयार रहे अपनी जड़ जमाने से पहले उखडऩे के लिए। भारतीय जनता पार्टी ही किसानों की आमदनी बढ़ाने व अपनी नीति से किसानों को कर्ज के बोझ से बचाने वाली रही है। कांग्रेस पहले भी छलिया थी और जल्द ही छलिया की भूमिका में सामने आ गई है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेताओं द्वारा हाथ में लिये गये गंगाजल को हमेशा याद रखना चाहिए। अगर कांग्रेस ने फिर से धोखाधड़ी करने की कोशिश की तो यही गंगाजल उनके लिए एसिड बनेगा। देश भर में किसानों की दुर्दशा की जिम्मेदार कांग्रेस रही है, यह जनादेश एक तरह से कांग्रेस के लिए प्रायश्चित का अवसर है। वह सच्चे मन से अपने द्वारा लिये शपथ पर बिना किसी अगर-मगर के अमल करें अन्यथा छत्तीसगढ़ के किसान कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT