रायपुर : दिनांक10 फरवरी 2020, पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस ट्रांजिट मेस में आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के सी अग्रवाल, अकबर राम कोर्राम और बलराम हिरवानी को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अवस्थी ने कहा कि तीनों सेवानिवृत्त अधिकारी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। पुलिस विभाग इनके स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
अवस्थी ने विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 26 पुलिसकर्मियों इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया । अब तक इंद्रधनुष सम्मान से कुल 172 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जा चुका है। अवस्थी ने कहा कि पुलिस के जवान लगातार अच्छा कार्य करते हैं। उनके कार्य को सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है और वे और अच्छा कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि आगे से डीएसपी और एएसपी स्तर के अधिकारियों को भी इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। वर्ष के अंत मे सभी सम्मानित पुलिस कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इस अवसर पर एडीजी अशोक जुनेजा, डीआईजी ओपी पाल, मयंक श्रीवास्तव, एआईजी राजेश अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल