आदर्श आचार संहिता का उलंघन….. गरियाबंद के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के साथ मिलकर किया जा रहा है
HNS24 NEWS January 27, 2020 0 COMMENTSपुकेश देवांगन : गरियाबंद : जिला गरियाबंद के जिला मुख्यालय से 11 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम में pwd के अधिकारियों द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है जिसमें लोक निर्माण के अधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते पाया गया है नहरगांव – नागाबुडा – बारूला मार्ग लंबाई 6.80 किलोमीटर तक वार्षिक साधारण के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना था ।
उक्त मार्ग के बरूला बस्ती में 250 मीटर का सीमेंट कंक्रीट रोड का सुधार कार्य का निर्माण होना था जिसके लिए शासन द्वारा निर्धारित एस्टिमेट बनाया गया था उसमे इम्बेकमेंट कार्य 0.1 मीटर मोटाई में समतलीकरण के लिए सलेक्टेड सॉइल का प्रावधान रखा गया था साथ ही मुरूम सब बेस कार्य 0.15 मीटर मोटाई में किया जाना था जिसमें सीमेंट कंक्रीट बेस ग्रेड एम -10 , 0.10 मीटर मोटाई में किया जाना था जिसमें सीमेंट कंक्रीट एम ग्रेड -30 का कार्य 0.20 मीटर मोटाई के किया जाना था मार्ग के पटरी में हार्ड सोल्डर का कार्य 0.15 मीटर मोटाई में किया जाना था । किन्तु इस स्टीमेट के आधार पर कार्य नहीं किया गया । 250 मीटर निर्माण फुलकर्रा मार्ग से बारुला ग्राम के पूर्व माध्यमिक शाला तक होना था अचार सहिंता का उलघन करते हुए और अतरिक्त निर्माण अनवर खान के किराना दुकान के पास से मर्यादित जिला सहकारी बैंक तक पंचायत जाने वाले रास्ते में 40 मीटर का अतिरिक्त मार्ग निर्माण हुआ है ।इस विषय पर हमारे संवादाता द्वारा एसडीओ R.R ध्रुव से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि जो उस मार्ग में उचित आवश्कता है उतना कार्य किया जा रहा है और जितना कार्य पारित हुआ है उतना ही कार्य होगा । किन्तु सवाल ये उठता है कि 250 मीटर शासन द्वारा पारित किया गया था तो 40 मीटर का अतरिक्त निर्माण कैसे हुआ सवाल ये भी उठता है शासन द्वारा राशि 250 मीटर के लिए पारित हुआ था 40 मीटर के निर्माण के लिए राशि कहा से आयी। किन्तु आदर्श अचार सहिता की उलंघन करते हुए लोक निर्माण कार्य विभाग के एसडीओ R.R धुव्र अपने हिसाब से कार्य को करा रहे है । एस्टिमेट से ज्यादा का कार्य किया गया है, पूछने पर उन्होंने ये कहा वो एक जनपद सदस्य प्रत्यासी प्रवीण यादव के कहने पर कार्य को करवा रहे है।, प्रवीण यादव वर्तमान में अभी तराजु छाप में जनपद पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं जो कि इस अतिरिक्त विभागीय निर्माण को स्वयं के हस्ताक्षेप से निर्माण बता कर वर्तमान चुनाव में फायदा उठा रहे है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म