November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर, 9 जनवरी 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार राजधानी रायपुर, बिलासपुर शहर तथा दुर्ग जिले के पाटन और कुम्हारी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर के दूधाधारी मठ में आयोजित छेर-छेरा पर्व के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे और वहां शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

रायपुर से दोपहर 1.30 बजे हेलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां 2.10 बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री बघेल बिलासपुर से शाम 4.10 बजे हेलीकाॅप्टर से रवाना होकर 4.50 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे और वहां 5 बजे से गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कार द्वारा कुम्हारी आकर 6.20 बजे गुरू घासीदास जयंती समारोह में तथा 7.10 बजे मां शाकम्भरी पूजा महोत्सव में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT