आरोपिया के विरूद्ध थाना खरोरा में धारा 302,382,450,34 भादवि के तहत है मामला पंजीबद्ध।
HNS24 NEWS January 6, 2020 0 COMMENTSरायपुर :- प्रार्थी नरेन्द्र दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह पिकरीडीह का निवासी है एवं ए ग्रेड का ठेकेदार है। दिनांक 01/01/2020 को कुमारी धीवर के द्वारा फोन कर बताया गया कि वह रायपुर गई थी वापस अपने गांव लौटकर आई तो घर के पास भीड़ लगा था अंदर जाकर देखने पर सुशील दुबे कमरे के अंदर मृत पड़ी थी जिसके सिर पर घहरा चोट लगा था एवं दोनो हाथ पैर साड़ी से एवं मुंह गमछा से बंधा हुआ था तथा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गये, जिस पर थाना खरोरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 01/2020 धारा 302, 382, 450, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच. शेख द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम एवं आई.यू.सी.ए. डब्ल्यू. को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिस अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम एवं आई.यू.सी.ए. डब्ल्यू. द्वारा थाना खरोरा एवं सायबर सेल की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया जिस पर टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर हत्या के संभावित सभी बिन्दुओं का बारिकी से अध्ययन प्रारंभ किया गया । घटना के संबंध में मृतिका के पति एवं उसके परिजनों से पूछताछ करने के साथ-साथ आस-पास के लोगो से भी पूछताछ किया गया एवं घटना स्थल का तकनीकी विश्लेषण करते हुए सी.सी.टी.व्ही. फूटेज एकत्रित किया गया इसी दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर आरोपी राजेन्द्र उर्फ बधिया यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया गया चूंकि आरोपी राजेन्द्र उर्फ बधिया यादव थाना खरोरा का निगरानी बदमाश भी है इसलिए वह लगातार अपना बयान बदल रहा था किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी राकेश, मुकेश एवं संजू के साथ मिलकर घटना की योजना बनाई थी। राकेश एवं मुकेश मृतिका के घर में चोरी के उद्देश्य से दाखिल हुए थे और संजू बाहर रहकर निगरानी कर रहा था एवं उनके पकड़े जाने के भय से वे महिला की हत्या कर फरार हो गये। आरोपी राजेन्द्र उर्फ बधिया यादव से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी मुकेश सोनकर को टीम द्वारा छत्तीसगढ़ उड़ीसा की सीमा पर पीछा करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं राकेश वर्मा को भाटापारा से और संजू यादव को खरोरा से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मृतिका के घर से चोरी किया हुआ दो नग सोने का कंगना, एक नग सोने का मंगलसूत्र, एक नग सोने का लाॅकेट, सोने का कान का टाप्स, दो नग सोने की अंगूठी एवं नगदी 4580रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 7,00,000/ रू. बरामद किया गया। आरोपी में संजू यादव पूर्व में निर्दलीय लोकसभा, विधानसभा पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीः-
01. मुकेश सोनकर उर्फ दबंग पिता जगदीश सोनकर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम फिंगेश्वर वार्ड नंबर 14 थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद हाल पता फातिमा सैय्यद वार्ड नंबर 05 ढेढवार भवन के पास महासमुंद थाना कोतवाली जिला महासमुंद।
02. राजेन्द्र यादव उर्फ बधिया पिात स्व. छन्नू लाल यादव उम्र 39 वर्ष साकिन कृष्णा चैक वार्ड नंबर 11 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर।
03. संजू यादव पिता रामाधीन यादव उम्र 35 वर्ष साकिन नेताजी चैक वार्ड नंबर 09 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर।
04. राकेश वर्मा पिता रामअवतार वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन शिव मंदिर के पास गा्रम चंद्रखुरी बस्ती वार्ड नंबर 03 थाना मंदिर हसौद जिला
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात